देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार कम होने के बचाए बढ़ती ही जा रही है. प्रदेश में आज गुरुवार 13 अप्रैल को कोरोना के 106 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 255 तक पहुंच गया है. वहीं, आज 49 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी है.
प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. आज भी 106 नए केस सामने आया है, जिसमें से सबसे ज्यादा देहरादून जिले में 54 कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं, नैनीताल जिले में आज कोरोना के 23 नए मरीज सामने आए है. इसके अलावा अल्मोड़ा और उत्तरकाशी में पांच-पांच लोग कोरोना पॉजिटिव मिले है. पिथौरागढ़ और चमोली में तीन-तीन नए मरीज सामने आए है.
पढ़ें- बैसाखी गंगा स्नान पर हरिद्वार में लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद, पुलिस-प्रशासन ने कसी कमर
इस साल 2023 की बात करे तो उत्तराखंड में जनवरी से लेकर अभीतक कोरोना के 896 मामले सामने आए है, जिसमें से 634 मरीज स्वस्थ भी हो चुके है. वहीं, कोरोना संक्रमित सात लोगों की मौत भी हुई है. उत्तराखंड सरकार की चिंता चारधाम यात्रा को लेकर है, क्योंकि सरकार को डर है कि कही चारधाम यात्रा के दौरान कोरोना के मामले न बढ़ जाए. इसीलिए सरकार लगातार लोगों के अपील कर रही है कि वो कोविड नियमों का पालन करे और मास्क जरूर पहने.
इसके साथ ही सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को भी अलर्ट किया हुआ है. बीते दिनों प्रदेश के सभी सरकारी हॉस्पिटलों में कोरोना को लेकर मॉक ड्रिल भी की गई थी. अधिकांश हॉस्पिटलों में इंतजाम सही मिले है. कुछ जगहों पर कमी मिली, जिसको सरकार की तरफ से जल्द से जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए है.