ऋषिकेश: तिरंगा झंडा जिस शान से लहराता है, उसे देखकर हर भारतवासी का हृदय भावों से भर जाता है. देश के प्रति समर्पण और प्रेम का संचार मन में होता है. इसी भाव को प्रेरित करने के लिए ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर एमडीडीए की ओर से स्थापित 101 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अनावरण उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल (Uttarakhand Assembly Speaker Premchand Agrawal) और नगर निगम महापौर अनीता ममगाईं ने किया.
बता दें कि, देश की आजादी एवं उसकी आन-बान और शान का प्रतीक तिरंगा झंडा राष्ट्र के प्रति सम्मान और देश भक्ति की भावना को जागृत करने के उद्देश्य से त्रिवेणी घाट पर 101 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया. ध्वजारोहण के दौरान ध्वजारोहण स्तंभ के शीर्ष तक राष्ट्रीय ध्वज का आरोहण कराया गया और तिरंगे को सलामी दी गई. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष और मेयर ने संयुक्त रूप से स्विच दबाकर झंडे का आरोहण किया एवं झंडे को सलामी दी. ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रीय गान से पूरा त्रिवेणी घाट गूंज उठा.
बता दें कि, यह तिरंगा झंडा 101 फीट ऊंचा 20 फीट चौड़ा और 30 फीट लंबा बनाया गया है. इसके साथ झंडे के लिए फोकस्ड लाइट्स भी लगाई गई हैं. इसका सीधा फोकस तिरंगे पर पड़ेगा. हाईमास्क पोल पर लाइट लगाने के बाद रात की रोशनी में देश का राष्ट्रीय ध्वज खूबसूरत नजर आएगा.
नगर निगम महापौर अनीता ममगाईं ने कहा कि हर कोई इस तिरंगे के लिए आहुति देने को तैयार रहता है. तिरंगे को देखकर आम लोगों में राष्ट्रीयता की भावना जगेगी. देश के लिए मर-मिटने की प्रेरणा मिलेगी.
पढ़ें: सिंगल इंजन हेलीकॉप्टर से हेली सेवा शुरू करने की मिली अनुमति, पर्यटन को लगेंगे पंख
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हमारे गर्व, शक्ति एवं गौरव का प्रतीक हमारा राष्ट्रीय ध्वज शांति, समृद्धि और सदैव विकास के पथ पर अग्रसर रहने की प्रेरणा देता है. आंखों के सामने लहराता राष्ट्रीय तिरंगा और मन में देश के लिए कुछ कर गुजरने का संकल्प भारत को नया भारत बना रहा है. उन्होंने कहा कि तिरंगा झंडा लग जाने के बाद इसे देख आते-जाते लोग खुद को गौरवान्वित महसूस करेंगे.