ETV Bharat / state

चंपावत: महिलाओं ने रिंगाल व मौज घास को बनाया आजीविका का साधन - सीडीओ राजेंद्र सिंह रावत

चंपावत जनपद में स्वयं सहायता समूह की 50 से अधिक ने महिलाएं घरेलू उपयोग की वस्तुएं बनाकर अच्छी कमाई कर रही हैं. महिलाओं द्वारा निर्मित टोकरियों, फूलदान और हॉट पाट की बाजार में अच्छी डिमांड है. ऐसे में जिला प्रशासन भी महिलाओं की मदद के लिए आगे आया है.

Champawat Latest News
चंपावत बाल विकास विभाग
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 8:03 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 8:20 AM IST

चंपावत: जनपद में थारू जनजाति गांव बमनपुरी-बनबसा में स्वयं सहायता समूह की 50 से अधिक ने महिलाएं घरेलू उपयोग की वस्तुएं बनाकर अच्छी कमाई कर रही हैं. ऐसे में महिलाओं द्वारा निर्मित टोकरियों, फूलदान और हॉट पाट की बाजार में अच्छी डिमांड है, जिसके बाद उत्पादों की मांग बढ़ने पर जिला प्रशासन ने इनके लिए मार्केटिंग की व्यवस्था की है.

बता दें, थारू जनजाति गांव की महिलाओं ने रिंगाल व मौज घास को आजीविका का साधन बनाया है. महिलाओं द्वारा बनाए गए सामानों की बाजार में मांग बढ़ने पर जिला प्रशासन ने इन्हें बाजार भी उपलब्ध करा दिया है.

सीडीओ ने पोषण रथ को दिखाई हरी झंडी .

जिला परियोजना निदेशक विम्मी जोशी बताती हैं कि गांव की कुछ महिलाएं अपने उपयोग के लिए घास से निर्मित टोकरियां, फूलदान व अन्य वस्तुएं बनाती थी. उनके कौशल को देखते हुए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत उन्हें ग्रामीण प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी से प्रशिक्षण देकर इनके कौशल का विकास किया गया.

पढ़ें- बीजेपी विधायक चैंपियन भी कोरोनो पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती

इसके साथ ही महिलाओं को संगठित कर समूह का गठन किया गया, जिसे जुड़कर आज ये महिलाएं इन वस्तुओं के निर्माण कर अच्छी आय अर्जित कर रही है. उन्होंने बताया कि इसके लिए इन महिलाओं की उत्पादों को बाजार भी उपलब्ध करा दिया गया है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में गांव की 50 से अधिक महिलाएं इस कार्य से जुड़ी हुई है.

स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिला नीरू राणा बताती हैं कि जिला प्रशासन उनके कौशल को देखते हुए आरसेटी से 30 दिन का प्रशिक्षण दिया, जिसमें इसके रखरखाव, पैकिंग व अन्य जानकारी दी गई. उन्होंने बताया कि उनके द्वारा बनाए गए उत्पादों की बाजार में अच्छी डिमांड है.

पढ़ें- मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं पर कांग्रेस ने ली चुटकी, कहा- शायद योग्य विधायक मिल गए

सीडीओ ने पोषण रथ को दिखाई हरी झंडी

चंपावत में बाल विकास विभाग के माध्यम से कलक्ट्रेट परिसर में सीडीओ राजेंद्र सिंह रावत ने हरी झंडी दिखाकर पोषण रथ को रवाना किया. इस मौके पर उन्होंने पोषण माह में सभी गतिविधियों को जन-जन तक पहुंचाने और जिले को कुपोषण मुक्त बनाने की अपील की. बाल विकास परियोजना अधिकारी पुष्पा चौधरी ने बताया विभाग सितंबर महीने को पोषण माह के रूप में मनाता है, जिसके तहत आगनबाड़ी में अलग-अलग गतिविधियां करायी जा रही हैं. गुरुवार को पोषण रथ ने बाराकोट के चौमैल, सुतेड़ा, सिरतोली और छतोली समेत कई गांव के लोगों को जागरूक किया.

चंपावत: जनपद में थारू जनजाति गांव बमनपुरी-बनबसा में स्वयं सहायता समूह की 50 से अधिक ने महिलाएं घरेलू उपयोग की वस्तुएं बनाकर अच्छी कमाई कर रही हैं. ऐसे में महिलाओं द्वारा निर्मित टोकरियों, फूलदान और हॉट पाट की बाजार में अच्छी डिमांड है, जिसके बाद उत्पादों की मांग बढ़ने पर जिला प्रशासन ने इनके लिए मार्केटिंग की व्यवस्था की है.

बता दें, थारू जनजाति गांव की महिलाओं ने रिंगाल व मौज घास को आजीविका का साधन बनाया है. महिलाओं द्वारा बनाए गए सामानों की बाजार में मांग बढ़ने पर जिला प्रशासन ने इन्हें बाजार भी उपलब्ध करा दिया है.

सीडीओ ने पोषण रथ को दिखाई हरी झंडी .

जिला परियोजना निदेशक विम्मी जोशी बताती हैं कि गांव की कुछ महिलाएं अपने उपयोग के लिए घास से निर्मित टोकरियां, फूलदान व अन्य वस्तुएं बनाती थी. उनके कौशल को देखते हुए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत उन्हें ग्रामीण प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी से प्रशिक्षण देकर इनके कौशल का विकास किया गया.

पढ़ें- बीजेपी विधायक चैंपियन भी कोरोनो पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती

इसके साथ ही महिलाओं को संगठित कर समूह का गठन किया गया, जिसे जुड़कर आज ये महिलाएं इन वस्तुओं के निर्माण कर अच्छी आय अर्जित कर रही है. उन्होंने बताया कि इसके लिए इन महिलाओं की उत्पादों को बाजार भी उपलब्ध करा दिया गया है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में गांव की 50 से अधिक महिलाएं इस कार्य से जुड़ी हुई है.

स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिला नीरू राणा बताती हैं कि जिला प्रशासन उनके कौशल को देखते हुए आरसेटी से 30 दिन का प्रशिक्षण दिया, जिसमें इसके रखरखाव, पैकिंग व अन्य जानकारी दी गई. उन्होंने बताया कि उनके द्वारा बनाए गए उत्पादों की बाजार में अच्छी डिमांड है.

पढ़ें- मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं पर कांग्रेस ने ली चुटकी, कहा- शायद योग्य विधायक मिल गए

सीडीओ ने पोषण रथ को दिखाई हरी झंडी

चंपावत में बाल विकास विभाग के माध्यम से कलक्ट्रेट परिसर में सीडीओ राजेंद्र सिंह रावत ने हरी झंडी दिखाकर पोषण रथ को रवाना किया. इस मौके पर उन्होंने पोषण माह में सभी गतिविधियों को जन-जन तक पहुंचाने और जिले को कुपोषण मुक्त बनाने की अपील की. बाल विकास परियोजना अधिकारी पुष्पा चौधरी ने बताया विभाग सितंबर महीने को पोषण माह के रूप में मनाता है, जिसके तहत आगनबाड़ी में अलग-अलग गतिविधियां करायी जा रही हैं. गुरुवार को पोषण रथ ने बाराकोट के चौमैल, सुतेड़ा, सिरतोली और छतोली समेत कई गांव के लोगों को जागरूक किया.

Last Updated : Sep 17, 2020, 8:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.