चंपावत: जिला मुख्यालय से लगी ग्राम सभा फूंगर के बरदोली तोक में आकाशीय बिजली गिरने से एक गौशाला जलकर खाक हो गई. गनीमत रही कि ग्रामीणों की सूझबूझ से गौशाला में बंधी 8 गायों को समय से बाहर निकालकर उन्हें बचा लिया गया. लेकिन पीड़ित ग्रामीण को काफी नुकसान हो गया.
दरअसल, मंगलवार को दोपहर बाद मौसम खराब हो गया और आसमान में एकाएक बादल घिर आए. काले बादलों का जमावड़ा होने से आसमान में बिजली की चमक होने लगी. शाम 4 बजे के आसपास बारिश के बीच बरदोली तोक में आकाशीय बिजली गिरने से ग्रामीण गंगादत्त जोशी के गौशाला में आग लग गई. आग की लपटें देख पीड़ित परिवार ने चीख-पुकार मचाई, जिससे आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए. जब तक ग्रामीण इकट्ठा होते आग ने विकराल रूप ले लिया था. लेकिन ग्रामीणजनों के साहस और उनकी सूझबूझ से गौशाला में बंधी 8 गायों को जैसे-तैसे सुरक्षित बचा लिया गया.
पढ़े- बाबा साहब की जयंती पर दीया जलाएंगे हरदा, उड़ाएंगे गुब्बारे
बता दें, पीड़ित ने नया आवास बनाने के लिए लकड़ी के तख्त आदि रखे थे, जो कि आग की चपेट में आकर स्वाहा हो गए है. साथ ही 4 लुट्टे घास के भी आग की भेंट चढ़ गए. आग की लपटों से गौशाला सहित वहां रखी लकड़ी, घास पूरी तरह खाक हो गयी.
पढ़े- कोरोना इफेक्ट: चारधाम यात्रा पर संशय बरकरार, श्रद्धालु करेंगे ऑनलाइन दर्शन
वहीं, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मनमोहन सिंह बोहरा ने बताया कि घटना की जानकारी विधायक कैलाश गहतोड़ी को दे दी गई है. उन्होंने सहयोग का भरोसा दिया है. साथ ही कहा कि यह घटना दैवीय रूप में हुई है, इसके लिए प्रशासन से भी मुआवजे की मांग की जाएगी.