चंपावत: एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स एसोसिएशन की जिला इकाई ने शिक्षाधिकारी कार्यालय में पदोन्नति में हो रही देरी को लेकर धरना दिया. इस दौरान एसोसिएशन से जुड़े कर्मचारियों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
बता दें कि, एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष नगेंद्र कुमार जोशी के नेतृत्व में कर्मचारियों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया. इस दौरान वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी और अन्य पदों पर पदोन्नति में हो रही देरी के विरोध में प्रदर्शन किया. वहीं, मंडलीय नेतृत्व के आह्वान पर वरिष्ठ सहायक पद से मुख्य सहायक पद पर पदोन्नति में हो रही देरी पर रोष प्रकट किया.
पढ़ें- पिछले 24 घंटे में सामने आए 55 हजार से ज्यादा मामले, कुल मामले 16 लाख के पार
वहीं, इस मौके पर सभी वक्ताओं ने एक स्वर विभाग से जल्द से जल्द पदोन्नति सूची जारी करने को कहा. उन्होंने कहा कि यदि विभाग ऐसा नहीं करता है तो वे बड़े आंदोलन को बाध्य होंगे.