ETV Bharat / state

आशा वर्कर और छात्रों ने किया प्रदर्शन, प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप - Kumaon University News

जिले के पाटी विकासखंड में आशा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए कलेक्ट्रेट में विरोध-प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि आशा संगठन की ब्लॉक अध्यक्ष ज्योति उपाध्याय के साथ बीते दिन पाटी चिकित्सालय में बैठक के दौरान अभद्रता की गई थी.

champawat
आशा वर्करों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 9:05 PM IST

चंपावत: जिले के पाटी विकासखंड में आशा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए कलेक्ट्रेट में विरोध-प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि आशा संगठन की ब्लॉक अध्यक्ष ज्योति उपाध्याय के साथ बीते दिन पाटी चिकित्सालय में बैठक के दौरान अभद्रता की गई थी. मीटिंग रूम में कुंडी लगाकर उन्हें धमकाया गया था. एमओआईसी और एसडीएम की ओर से आशाओं पर एक्टिव सर्वे किए जाने का दबाव बनाया जा रहा है.

आशा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के बाद संगठन की ओर से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई. उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि आशाओं को न तो समय से मानदेय ही मिलता है और न ही अन्य सुविधाएं. जबकि, सरकार उन पर लगातार काम का दबाव बढ़ा रही है. वहीं इस मामले में पाटी की एसडीएम शिप्रा जोशी से पुछा गया तो उन्होंने किसी भी तरह का अभद्रता से इनकार किया है.

आशा वर्करों का प्रदर्शन

पढ़ें- कारगिल युद्ध का इतिहास : भारतीय जवानों ने यूं लिखी जीत की गाथा

वहीं, चंपावत जिले के देवीधूरा महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर छात्र नेताओं ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत गुरूवार से धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था. ऐसे में अपनी मांगो को लेकर छात्रों का धरना दूसरे दिन भी धरना जारी रहा.

कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के छात्र महासंघ सचिव चेतन चम्याल के नेतृत्व में छात्रों ने महाविद्यालय देवीधूरा की बदहाल सड़क का निर्माण किए जाने, महाविद्यालय भवन का निर्माण कार्य जल्द पूरा किए जाने, महाविद्यालय में एमएससी, बीएससी, बीकॉम, एमकॉम की कक्षाएं संचालित किए जाने तथा बीए में अन्य विषयों भूगोल, इतिहास, शिक्षा शास्त्र आदि का संचालन किए जाने आदि मांगों को लेकर दो दिनी सांकेतिक धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है.

देवीधुरा कॉलेज में प्रवक्ताओं की कमी के साथ-साथ तमाम समस्याएं विद्यमान हैं. कॉलेज विषयों की कमी लैब, लाइब्रेरी के साथ पक्की सड़क तक अभी तक नहीं बन पाई है. जिसको लेकर छात्र-छात्राओं के साथ स्थानीय लोगों में नाराजगी है.

चंपावत: जिले के पाटी विकासखंड में आशा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए कलेक्ट्रेट में विरोध-प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि आशा संगठन की ब्लॉक अध्यक्ष ज्योति उपाध्याय के साथ बीते दिन पाटी चिकित्सालय में बैठक के दौरान अभद्रता की गई थी. मीटिंग रूम में कुंडी लगाकर उन्हें धमकाया गया था. एमओआईसी और एसडीएम की ओर से आशाओं पर एक्टिव सर्वे किए जाने का दबाव बनाया जा रहा है.

आशा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के बाद संगठन की ओर से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई. उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि आशाओं को न तो समय से मानदेय ही मिलता है और न ही अन्य सुविधाएं. जबकि, सरकार उन पर लगातार काम का दबाव बढ़ा रही है. वहीं इस मामले में पाटी की एसडीएम शिप्रा जोशी से पुछा गया तो उन्होंने किसी भी तरह का अभद्रता से इनकार किया है.

आशा वर्करों का प्रदर्शन

पढ़ें- कारगिल युद्ध का इतिहास : भारतीय जवानों ने यूं लिखी जीत की गाथा

वहीं, चंपावत जिले के देवीधूरा महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर छात्र नेताओं ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत गुरूवार से धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था. ऐसे में अपनी मांगो को लेकर छात्रों का धरना दूसरे दिन भी धरना जारी रहा.

कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के छात्र महासंघ सचिव चेतन चम्याल के नेतृत्व में छात्रों ने महाविद्यालय देवीधूरा की बदहाल सड़क का निर्माण किए जाने, महाविद्यालय भवन का निर्माण कार्य जल्द पूरा किए जाने, महाविद्यालय में एमएससी, बीएससी, बीकॉम, एमकॉम की कक्षाएं संचालित किए जाने तथा बीए में अन्य विषयों भूगोल, इतिहास, शिक्षा शास्त्र आदि का संचालन किए जाने आदि मांगों को लेकर दो दिनी सांकेतिक धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है.

देवीधुरा कॉलेज में प्रवक्ताओं की कमी के साथ-साथ तमाम समस्याएं विद्यमान हैं. कॉलेज विषयों की कमी लैब, लाइब्रेरी के साथ पक्की सड़क तक अभी तक नहीं बन पाई है. जिसको लेकर छात्र-छात्राओं के साथ स्थानीय लोगों में नाराजगी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.