ETV Bharat / state

DM की पहल पर कलेक्ट्रेट परिसर में 'Waste To Wonder' पार्क तैयार

चमोली में डीएम की पहल पर कलेट्रेट परिसर में वेस्ट टू वंडर पार्क तैयार किया गया है. इस पार्क को वेस्ट मटेरियल से तैयार किया गया है. जिसकी हर कोई सराहना कर रहा है.

chamoli park
chamoli park
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 8:01 PM IST

Updated : Dec 13, 2020, 9:08 PM IST

चमोलीः वेस्ट मटेरियल को सरलता से रिसायक्लिंग कर फिर से कैसे कीमती बनाया जा सकता है, इसका बेहतर उदाहरण अगर देखना हो तो चमोली जिले के क्लेक्ट्रेट परिसर में आ जाइए. यहां बनाए गए नए पार्क में आपको ये सबकुछ दिख जाएगा. डीएम स्वाति एस भदौरिया की पहल पर वेस्ट मटेरियल को उपयोग में लाकर यहां एक सुन्दर पार्क तैयार किया गया है.

कलेक्ट्रेट परिसर में 'Waste To Wonder' पार्क तैयार

इस पार्क में खाली तारकोल के ड्रम, डब्बों, गाड़ी के टायरों एवं प्लास्टिक की खाली बोतलों, बकेट से सुन्दर कोकोनेट ट्री में मिट्टी भरकर आकर्षक दीवार बनाकर पार्क की सजावट की गई है. वहीं, खाली ड्रमों को काटकर पार्क में बैठने के लिए सौफे व बेंच बनाए गए हैं.

Waste to wanter park
पार्क के अंदर की तस्वीरें

पढ़ेंः कल मनाया जाएगा सोमवती अमावस्या का स्नान पर्व, इन नियमों का करना होगा पालन

इस पार्क में आने वाला हर व्यक्ति नया अनुभव महसूस कर रहा है और जिला प्रशासन के प्रयासों की भी खूब सराहना कर रहा है. जिले में इस तरह का यह पहला पार्क है, जिसके माध्यम से वेस्ट मटेरियल को फिर से उपयोगी बनाने के लिए एक विशेष संदेश देने का प्रयास किया गया है. जिलाधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया का कहना है कि ‘वेस्ट टू वंडर’ पार्क बनाने के पीछे जिला प्रशासन की मंशा वेस्ट मटेरियल के प्रति आम लोगों जागरूक कर अनुपयोगी वस्तुओं को प्रोडेक्टिव बनाना और गंदगी को रोकना है.

चमोलीः वेस्ट मटेरियल को सरलता से रिसायक्लिंग कर फिर से कैसे कीमती बनाया जा सकता है, इसका बेहतर उदाहरण अगर देखना हो तो चमोली जिले के क्लेक्ट्रेट परिसर में आ जाइए. यहां बनाए गए नए पार्क में आपको ये सबकुछ दिख जाएगा. डीएम स्वाति एस भदौरिया की पहल पर वेस्ट मटेरियल को उपयोग में लाकर यहां एक सुन्दर पार्क तैयार किया गया है.

कलेक्ट्रेट परिसर में 'Waste To Wonder' पार्क तैयार

इस पार्क में खाली तारकोल के ड्रम, डब्बों, गाड़ी के टायरों एवं प्लास्टिक की खाली बोतलों, बकेट से सुन्दर कोकोनेट ट्री में मिट्टी भरकर आकर्षक दीवार बनाकर पार्क की सजावट की गई है. वहीं, खाली ड्रमों को काटकर पार्क में बैठने के लिए सौफे व बेंच बनाए गए हैं.

Waste to wanter park
पार्क के अंदर की तस्वीरें

पढ़ेंः कल मनाया जाएगा सोमवती अमावस्या का स्नान पर्व, इन नियमों का करना होगा पालन

इस पार्क में आने वाला हर व्यक्ति नया अनुभव महसूस कर रहा है और जिला प्रशासन के प्रयासों की भी खूब सराहना कर रहा है. जिले में इस तरह का यह पहला पार्क है, जिसके माध्यम से वेस्ट मटेरियल को फिर से उपयोगी बनाने के लिए एक विशेष संदेश देने का प्रयास किया गया है. जिलाधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया का कहना है कि ‘वेस्ट टू वंडर’ पार्क बनाने के पीछे जिला प्रशासन की मंशा वेस्ट मटेरियल के प्रति आम लोगों जागरूक कर अनुपयोगी वस्तुओं को प्रोडेक्टिव बनाना और गंदगी को रोकना है.

Last Updated : Dec 13, 2020, 9:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.