गैरसैंण: उत्तराखंड विधानसभा के विधानसभा के बजट सत्र की समय सीमा बढ़ाए जाने को लेकर पैदा हुआ सस्पेंस खत्म हो गया है. उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र की अवधि को बढ़ा दिया गया है. सत्र की अवधि बढ़ाकर 27 मार्च तक कर गई है. हालांकि 8 मार्च से 24 मार्च तक सदन के उपवेशन नहीं होंगे. फिलहाल कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में 7 मार्च तक और फिर 25 से 27 मार्च तक चलेगी.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड बजट 2020: तीसरे दिन हंगामे के बीच पारित हुए 10 विधेयक
विधानसभा का बजट सत्र 3 मार्च से गैरसैंण में संचालित हो रहा है जो कि 7 मार्च तक चलेगा. वहीं गैरसैण में हो रहे बजट सत्र की अवधि को बढ़ाया गया है. 25 से 27 मार्च तक विधानसभा का बजट सत्र होगा. विधानसभा का यह सत्र गैरसैंण में ही किया जाएगा. विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि कार्यमंत्रणा की बैठक में सत्र को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. जिसको सदन ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है.