चमोली: कर्णप्रयाग-नारायणबगड़ मोटर मार्ग पर आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. कार में 4 लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 19 वर्षीय युवती की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हो गई. दोनों घायलों में बच्चा और पिता हैं. घायलों की स्थिति को देखते हुए एयर एंबुलेंस से गौचर हेलीपैड से एयरलिफ्ट किया गया है.
बता दें कि, कर्णप्रयाग से नारायणबगड़ की ओर जा रही एक ऑल्टो कार बगोली गांव के पास अनियंत्रित होकर पिंडर नदी के किनारे 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे के दौरान वाहन में चार लोग सवार थे. जिसमें से एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया और घायलों को 108 के जरिये सीएचसी कर्णप्रयाग भेजा गया. जहां एक 19 वर्षीय युवती ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें- काशीपुर: लॉकडाउन के चलते अधर में लटका आरओबी निर्माण कार्य
पुलिस ने बताया कि वाहन में सवार अन्य दो लोगों में (पिता-पुत्र) की स्थिति नाजुक बनी हुई है. गंभीर हालत देखते हुए दोनों का प्राथमिक उपचार करने के बाद हायर सेंटर रैफर कर दिया है. वहीं, चमोली प्रशासन द्वारा एयर एम्बुलेंस की व्यवस्था कर घायलों को उपचार के लिए हायर सेंटर भेजे जाने की तैयारी चल रही है.