ETV Bharat / state

हाथरस गैंगरेप घटना को लेकर देवभूमि में आक्रोश, CM योगी का पुतला दहन कर पीड़िता को न्याय की मांग - खटीमा में बाल्मीकि समाज का प्रदर्शन

उत्तराखंड में हाथरस गैंगरेप घटना को लेकर कई जगह विरोध-प्रदर्शन देखने को मिला है. कई जगहों पर लोगों ने पुतला दहन किया तो कई जगहों पर यूपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई.

hathras gangrape case
हाथरस घटना पर प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 6:18 PM IST

Updated : Oct 1, 2020, 6:25 AM IST

चमोली/पौड़ी/कालाढूंगी/श्रीनगर/खटीमाः उत्तरप्रदेश के हाथरस में गैंगरेप का शिकार हुई पीड़िता की मौत के बाद पूरे देशभर में गम और आक्रोश का माहौल है. उत्तराखंड में भी पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन देखने को मिला. इतना ही नहीं आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने सीएम योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया. साथ ही 'निर्भया' के साथ दुष्कर्म करने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.

hathras gangrape case
पीड़िता को श्रद्धांजलि.

गौर हो कि बीते 14 सिंतबर को यूपी के हाथरस में 19 साल की दलित युवती के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया था. जिसमें चार आरोपियों ने पीड़िता के साथ बर्बरता के साथ दरिंदगी की, फिर गर्दन और रीढ़ की हड्डी भी तोड़ दी थी. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पीड़िता घटना की जानकारी किसी को ना दे सके, इसलिए उसकी जीब तक काट दी थी. घटना के बाद पीड़िता को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.

जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पीड़िता ने बीते रोज इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इसी के बाद हाथरस पुलिस ने देर रात को आनन-फानन में युवती का अंतिम संस्कार कर दिया. परिवार का आरोप है कि उन्हें बेटी का चेहरा देखने नहीं दिया गया और उनकी गैरमौजूदगी में जबरदस्ती ही अंतिम संस्कार कर दिया गया. जिसे लेकर देशभर में आक्रोश है.

hathras gangrape case
पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग.

ये भी पढ़ेंः हाथरस गैंगरेप: एसआईटी का गठन, पीएम ने सीएम योगी से की बात

चमोली में NSUI के कार्यकर्ताओं ने PM मोदी और CM योगी का फूंका पुतला
हाथरस में निर्भया के साथ हुई बर्बरता को लेकर चमोली के जिला मुख्यालय गोपेश्वर में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी और योगी सरकार का पुतला फूंका. एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष संदीप सिंह नेगी ने कहा कि उनकी योगी सरकार से मांग है कि जल्द से जल्द निर्भया के साथ दुष्कर्म करने वाले दोषियों पर कड़ी से कड़ी सजा दें. साथ ही परिजनों को बगैर बताए शव का दाह संस्कार किए जाने के मामले की उच्चस्तरीय जांच की जाए. जिससे हाथरस की बेटी को इंसाफ मिल सके.

mussorie news
मसूरी में AVBP कार्यकर्ताओं ने पीड़िता को दी श्रद्धांजलि.

पौड़ी में AVBP से जुड़े छात्रों ने घटना को लेकर सीएम योगी को भेजा ज्ञापन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्र-छात्राओं ने हाथरस मामले की निंदा करते हुए उप जिलाधिकारी के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेजा. जिसमें उन्होंने पीड़िता के दोषियों को जल्द से जल्द सजा देने की मांग की. छात्रा अर्शी कुरैशी और नितिन रावत ने बताया कि हमारे देश में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए तमाम जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, लेकिन धरातल पर आज भी बेटियां सुरक्षित नहीं है. साथ ही कहा कि बेटियों की सुरक्षा के लिए सरकार को कुछ नियमों में भी बदलाव करने होंगे. जिससे कोई भी व्यक्ति इस तरह की घटना को अंजाम न दे सके.

हाथरस गैंगरेप घटना को लेकर देवभूमि में आक्रोश.

ये भी पढ़ेंः हाथरस की घटना के खिलाफ आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन, इंसाफ की मांग

यूपी में बिगड़ती कानून व्यवस्था के जिम्मेदार योगी सरकारः कांग्रेस
कालाढूंगी में भी हाथरस सामूहिक दुष्कर्म मामले में आक्रोश देखने को मिला है. जहां नगर कांग्रेस कमेटी के दो दर्जन कार्यकर्ताओं ने मुख्य बस स्टैंड पर योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और दरिंदों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की. कांग्रेस नेता दीप चंद्र सती ने कहा कि यूपी के हाथरस में गैंगरेप की शिकार पीड़िता ने सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया है और रातोंरात बिना किसी जांच के अंतिम संस्कार कर दिया है. जो लापरवाही दर्शाता है. उन्होंने यूपी में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि यूपी में महिलाओं की सुरक्षा के प्रति योगी आदित्यनाथ जवाबदेह है. पीड़िता के हत्यारों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

ये भी पढ़ेंः पहाड़ में कंधे पर स्वास्थ्य सेवाएं, मरीज को 12 किमी कंधे पर लादकर पहुंचाया अस्पताल

HNB गढ़वाल केंद्रीय विवि में आर्यन छात्र संगठन ने पुलिस के कार्यशैली पर खड़े किए सवालिया निशान
हेमवंती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के विभिन्न छात्र संगठनों ने हाथरस मामले में अपना विरोध जाहिर किया. इस दौरान आर्यन छात्र संगठन ने विवि परिसर में उत्तर प्रदेश सरकार का पुतला फूंका. छात्रों ने पुलिस की कार्य शैली पर भी सवाल उठाए. साथ ही इस तरह के अपराधों की रोकथाम के लिए मजबूत कानून बनाया जाना चाहिए.

खटीमा में बाल्मीकि समाज ने प्रदर्शन कर दोषियों को फांसी देने की मांग
यूपी के हाथरस मामले को लेकर बाल्मीकि समाज के सैकड़ों लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने गैंगरेप के आरोपी युवकों को फांसी की सजा और तत्काल कार्रवाई न करने पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ सस्पेंड की कार्रवाई करने की मांग की. साथ ही मृतकों के परिजनों को एक करोड़ और सरकारी नौकरी देने को कहा.

ये भी पढ़ेंः हाथरस गैंगरेप पीड़िता का पुलिस ने रात में किया अंतिम संस्कार, जानिए सूर्यास्त के बाद क्यों नहीं होती अंत्येष्टि

ऋषिकेश में भीम आर्मी ने यूपी सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
हाथरस में युवती से गैंगरेप कर उसकी निर्मम हत्या करने के मामले में भीम आर्मी गुस्से में है. भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने ऋषिकेश में विभिन्न मार्गों पर जुलूस निकालते हुए तहसील में प्रदर्शन किया. उन्होंने घटना में शामिल आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की. भीम आर्मी के सदस्यों ने योगी और मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे तो लगाते हैं, लेकिन जमीन पर कार्य नहीं करती है. उन्होंने कहा कि अगर बेटियों को बचाना है तो इन सरकारों को हटाना होगा.

राष्ट्रीय बजरंग दल ने पीड़िता के कातिलों को फांसी देने की मांग
गदरपुर तहसील में राष्ट्रीय बजरंग दल और अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव महाजन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने हाथरस में गैंगरेप की पीड़िता की मौत के बाद दरिंदों को जल्द सजा देने की मांग की. साथ ही आरोपियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए सुनवाई कर फांसी की सजा देने की मांग की. उन्होंने कहा कि अभी देश निर्भया कांड को भूला भी नहीं था कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में दरिंदगी की घटना फिर सामने आई है.

'आप' ने निकाला कैंडल मार्च
आम आदमी पार्टी हरिद्वार ने हाथरस गैंगरेप की शिकार 19 वर्षीया युवती की सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान मौत के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस मौके पर आप कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह चौक से शंकर आश्रम तक कैंडल मार्च निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया. साथ ही इस मामले की सुनवाई फास्टट्रैक कोर्ट में करने की मांग को लेकर आरोपियों को जल्द फांसी की सजा देने की अपील की. वहीं, दूसरी ओर दिन में भीम आर्मी द्वारा भी हरिद्वार के भगत सिंह चौक पर योगी सरकार का पुतला फूंका गया.

बाजपुर में भी लोग हुए मुखर
उत्तरप्रदेश के हाथरस में गैंगरेप का शिकार हुई पीड़िता की मौत के बाद पूरे देशभर में गम और आक्रोश का माहौल है. वहीं बाजपुर में भी पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन देखने को मिला. सितारगंज में प्रकरण को लेकर प्रदर्शन कर प्रतियां की होली जलाई गई.

देहरादून में पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर निकाली गई कैंडल मार्च
देहरादून में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क में कैंडल मार्च निकालते हुए सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई युवती को श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ गी योगी सरकार के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त की. उधर, इधर महिला कांग्रेस ने भी हाथरस की 19 वर्षीय दलित युवती की सामूहिक बलात्कार के बाद मौत हो जाने पर श्रद्धांजलि स्वरुप कैंडल मार्च निकाला. उधर, मसूरी में भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्रों ने पिक्चर पैलेस चौक पर गैंगरेप पीड़िता को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी.

ये भी पढ़ेंः बाबरी विध्वंस केस: कोर्ट के फैसले पर बोले सीएम त्रिवेंद्र, सत्य की हुई जीत

काशीपुर में कांग्रेस समेत कई संगठनों ने निकाला कैंडल मार्च
काशीपुर में देर शाम नगर निगम से कांग्रेस पार्टी के यूथ क्लब ने एक कैंडल मार्च निकाला. जो कि महाराणा प्रताप चौक पर पहुंचकर समाप्त हुआ. इसके बाद अखिल भारतीय वाल्मीकि नवयुवक संघ के बैनर तले समाज के युवा वर्ग के नेतृत्व में समाज के विभिन्न लोग महाराणा प्रताप चौक पर कैंडल लेकर पहुंचे और दोषियों की गिरफ्तारी को लेकर जमकर नारेबाजी की.

रुड़की में पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए आवाज हुई बुलंद
रुड़की में भी वाल्मीकि समाज के विभिन्न संगठनों ने हाथरस में हुई घटना पर रोष व्यक्त करते हुए कैंडल मार्च निकाला. साथ ही आरोपियों को फांसी देने की मांग की. समाज के लोगों ने मांग करते हुए पीड़ित परिवार को 1 करोड़ मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग भी की है.

रामनगर में सैकड़ों महिलाओं ने जलाई मोमबत्तियां
रामनगर के शहीद पार्क में कांग्रेस की जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं ने पीड़िता की आत्मा की शांति के लिए मोमबत्तियां जलाई. इस दौरान महिलाओं ने योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

कोटद्वार में भी लोगों में आक्रोश

हाथरस की घटना को लेकर प्रदेश में बाल्मीकि समाज ने मोर्चा खोल दिया है. बाल्मीकि समाज का कहना है कि वह देश की बेटी थी. देश की बेटी को न्याय दिलाने के लिए या तो पूरे मामले को सीबीआई के सुपुर्द कर दिया जाए या एसआईटी से जांच करवाया जाए. जल्दी ही पूरे मामले पर गंभीरता से जांच नहीं की गई तो पूरा बाल्मीकि समाज देशभर में आंदोलन करेगा. जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी सभी राज्य सरकारों और केंद्र सरकार की होगी.

चमोली/पौड़ी/कालाढूंगी/श्रीनगर/खटीमाः उत्तरप्रदेश के हाथरस में गैंगरेप का शिकार हुई पीड़िता की मौत के बाद पूरे देशभर में गम और आक्रोश का माहौल है. उत्तराखंड में भी पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन देखने को मिला. इतना ही नहीं आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने सीएम योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया. साथ ही 'निर्भया' के साथ दुष्कर्म करने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.

hathras gangrape case
पीड़िता को श्रद्धांजलि.

गौर हो कि बीते 14 सिंतबर को यूपी के हाथरस में 19 साल की दलित युवती के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया था. जिसमें चार आरोपियों ने पीड़िता के साथ बर्बरता के साथ दरिंदगी की, फिर गर्दन और रीढ़ की हड्डी भी तोड़ दी थी. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पीड़िता घटना की जानकारी किसी को ना दे सके, इसलिए उसकी जीब तक काट दी थी. घटना के बाद पीड़िता को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.

जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पीड़िता ने बीते रोज इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इसी के बाद हाथरस पुलिस ने देर रात को आनन-फानन में युवती का अंतिम संस्कार कर दिया. परिवार का आरोप है कि उन्हें बेटी का चेहरा देखने नहीं दिया गया और उनकी गैरमौजूदगी में जबरदस्ती ही अंतिम संस्कार कर दिया गया. जिसे लेकर देशभर में आक्रोश है.

hathras gangrape case
पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग.

ये भी पढ़ेंः हाथरस गैंगरेप: एसआईटी का गठन, पीएम ने सीएम योगी से की बात

चमोली में NSUI के कार्यकर्ताओं ने PM मोदी और CM योगी का फूंका पुतला
हाथरस में निर्भया के साथ हुई बर्बरता को लेकर चमोली के जिला मुख्यालय गोपेश्वर में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी और योगी सरकार का पुतला फूंका. एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष संदीप सिंह नेगी ने कहा कि उनकी योगी सरकार से मांग है कि जल्द से जल्द निर्भया के साथ दुष्कर्म करने वाले दोषियों पर कड़ी से कड़ी सजा दें. साथ ही परिजनों को बगैर बताए शव का दाह संस्कार किए जाने के मामले की उच्चस्तरीय जांच की जाए. जिससे हाथरस की बेटी को इंसाफ मिल सके.

mussorie news
मसूरी में AVBP कार्यकर्ताओं ने पीड़िता को दी श्रद्धांजलि.

पौड़ी में AVBP से जुड़े छात्रों ने घटना को लेकर सीएम योगी को भेजा ज्ञापन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्र-छात्राओं ने हाथरस मामले की निंदा करते हुए उप जिलाधिकारी के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेजा. जिसमें उन्होंने पीड़िता के दोषियों को जल्द से जल्द सजा देने की मांग की. छात्रा अर्शी कुरैशी और नितिन रावत ने बताया कि हमारे देश में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए तमाम जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, लेकिन धरातल पर आज भी बेटियां सुरक्षित नहीं है. साथ ही कहा कि बेटियों की सुरक्षा के लिए सरकार को कुछ नियमों में भी बदलाव करने होंगे. जिससे कोई भी व्यक्ति इस तरह की घटना को अंजाम न दे सके.

हाथरस गैंगरेप घटना को लेकर देवभूमि में आक्रोश.

ये भी पढ़ेंः हाथरस की घटना के खिलाफ आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन, इंसाफ की मांग

यूपी में बिगड़ती कानून व्यवस्था के जिम्मेदार योगी सरकारः कांग्रेस
कालाढूंगी में भी हाथरस सामूहिक दुष्कर्म मामले में आक्रोश देखने को मिला है. जहां नगर कांग्रेस कमेटी के दो दर्जन कार्यकर्ताओं ने मुख्य बस स्टैंड पर योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और दरिंदों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की. कांग्रेस नेता दीप चंद्र सती ने कहा कि यूपी के हाथरस में गैंगरेप की शिकार पीड़िता ने सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया है और रातोंरात बिना किसी जांच के अंतिम संस्कार कर दिया है. जो लापरवाही दर्शाता है. उन्होंने यूपी में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि यूपी में महिलाओं की सुरक्षा के प्रति योगी आदित्यनाथ जवाबदेह है. पीड़िता के हत्यारों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

ये भी पढ़ेंः पहाड़ में कंधे पर स्वास्थ्य सेवाएं, मरीज को 12 किमी कंधे पर लादकर पहुंचाया अस्पताल

HNB गढ़वाल केंद्रीय विवि में आर्यन छात्र संगठन ने पुलिस के कार्यशैली पर खड़े किए सवालिया निशान
हेमवंती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के विभिन्न छात्र संगठनों ने हाथरस मामले में अपना विरोध जाहिर किया. इस दौरान आर्यन छात्र संगठन ने विवि परिसर में उत्तर प्रदेश सरकार का पुतला फूंका. छात्रों ने पुलिस की कार्य शैली पर भी सवाल उठाए. साथ ही इस तरह के अपराधों की रोकथाम के लिए मजबूत कानून बनाया जाना चाहिए.

खटीमा में बाल्मीकि समाज ने प्रदर्शन कर दोषियों को फांसी देने की मांग
यूपी के हाथरस मामले को लेकर बाल्मीकि समाज के सैकड़ों लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने गैंगरेप के आरोपी युवकों को फांसी की सजा और तत्काल कार्रवाई न करने पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ सस्पेंड की कार्रवाई करने की मांग की. साथ ही मृतकों के परिजनों को एक करोड़ और सरकारी नौकरी देने को कहा.

ये भी पढ़ेंः हाथरस गैंगरेप पीड़िता का पुलिस ने रात में किया अंतिम संस्कार, जानिए सूर्यास्त के बाद क्यों नहीं होती अंत्येष्टि

ऋषिकेश में भीम आर्मी ने यूपी सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
हाथरस में युवती से गैंगरेप कर उसकी निर्मम हत्या करने के मामले में भीम आर्मी गुस्से में है. भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने ऋषिकेश में विभिन्न मार्गों पर जुलूस निकालते हुए तहसील में प्रदर्शन किया. उन्होंने घटना में शामिल आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की. भीम आर्मी के सदस्यों ने योगी और मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे तो लगाते हैं, लेकिन जमीन पर कार्य नहीं करती है. उन्होंने कहा कि अगर बेटियों को बचाना है तो इन सरकारों को हटाना होगा.

राष्ट्रीय बजरंग दल ने पीड़िता के कातिलों को फांसी देने की मांग
गदरपुर तहसील में राष्ट्रीय बजरंग दल और अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव महाजन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने हाथरस में गैंगरेप की पीड़िता की मौत के बाद दरिंदों को जल्द सजा देने की मांग की. साथ ही आरोपियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए सुनवाई कर फांसी की सजा देने की मांग की. उन्होंने कहा कि अभी देश निर्भया कांड को भूला भी नहीं था कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में दरिंदगी की घटना फिर सामने आई है.

'आप' ने निकाला कैंडल मार्च
आम आदमी पार्टी हरिद्वार ने हाथरस गैंगरेप की शिकार 19 वर्षीया युवती की सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान मौत के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस मौके पर आप कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह चौक से शंकर आश्रम तक कैंडल मार्च निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया. साथ ही इस मामले की सुनवाई फास्टट्रैक कोर्ट में करने की मांग को लेकर आरोपियों को जल्द फांसी की सजा देने की अपील की. वहीं, दूसरी ओर दिन में भीम आर्मी द्वारा भी हरिद्वार के भगत सिंह चौक पर योगी सरकार का पुतला फूंका गया.

बाजपुर में भी लोग हुए मुखर
उत्तरप्रदेश के हाथरस में गैंगरेप का शिकार हुई पीड़िता की मौत के बाद पूरे देशभर में गम और आक्रोश का माहौल है. वहीं बाजपुर में भी पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन देखने को मिला. सितारगंज में प्रकरण को लेकर प्रदर्शन कर प्रतियां की होली जलाई गई.

देहरादून में पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर निकाली गई कैंडल मार्च
देहरादून में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क में कैंडल मार्च निकालते हुए सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई युवती को श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ गी योगी सरकार के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त की. उधर, इधर महिला कांग्रेस ने भी हाथरस की 19 वर्षीय दलित युवती की सामूहिक बलात्कार के बाद मौत हो जाने पर श्रद्धांजलि स्वरुप कैंडल मार्च निकाला. उधर, मसूरी में भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्रों ने पिक्चर पैलेस चौक पर गैंगरेप पीड़िता को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी.

ये भी पढ़ेंः बाबरी विध्वंस केस: कोर्ट के फैसले पर बोले सीएम त्रिवेंद्र, सत्य की हुई जीत

काशीपुर में कांग्रेस समेत कई संगठनों ने निकाला कैंडल मार्च
काशीपुर में देर शाम नगर निगम से कांग्रेस पार्टी के यूथ क्लब ने एक कैंडल मार्च निकाला. जो कि महाराणा प्रताप चौक पर पहुंचकर समाप्त हुआ. इसके बाद अखिल भारतीय वाल्मीकि नवयुवक संघ के बैनर तले समाज के युवा वर्ग के नेतृत्व में समाज के विभिन्न लोग महाराणा प्रताप चौक पर कैंडल लेकर पहुंचे और दोषियों की गिरफ्तारी को लेकर जमकर नारेबाजी की.

रुड़की में पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए आवाज हुई बुलंद
रुड़की में भी वाल्मीकि समाज के विभिन्न संगठनों ने हाथरस में हुई घटना पर रोष व्यक्त करते हुए कैंडल मार्च निकाला. साथ ही आरोपियों को फांसी देने की मांग की. समाज के लोगों ने मांग करते हुए पीड़ित परिवार को 1 करोड़ मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग भी की है.

रामनगर में सैकड़ों महिलाओं ने जलाई मोमबत्तियां
रामनगर के शहीद पार्क में कांग्रेस की जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं ने पीड़िता की आत्मा की शांति के लिए मोमबत्तियां जलाई. इस दौरान महिलाओं ने योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

कोटद्वार में भी लोगों में आक्रोश

हाथरस की घटना को लेकर प्रदेश में बाल्मीकि समाज ने मोर्चा खोल दिया है. बाल्मीकि समाज का कहना है कि वह देश की बेटी थी. देश की बेटी को न्याय दिलाने के लिए या तो पूरे मामले को सीबीआई के सुपुर्द कर दिया जाए या एसआईटी से जांच करवाया जाए. जल्दी ही पूरे मामले पर गंभीरता से जांच नहीं की गई तो पूरा बाल्मीकि समाज देशभर में आंदोलन करेगा. जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी सभी राज्य सरकारों और केंद्र सरकार की होगी.

Last Updated : Oct 1, 2020, 6:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.