ETV Bharat / state

चमोली: भारी बारिश से कई सड़कें बहीं, मौत की डगर पार कर स्कूल जा रहे मासूम

तेज बारिश को चलते चमोली जिले के कई पैदल रास्ते क्षतिग्रस्त हो गई हैं. कुमजुक गांव में रास्ता टूट जाने से छोटे-छोटे बच्चे जान जोखिम में डालकर स्कूल जाने को मजबूर हैं.

मौत की डगर पार कर स्कूल जाते मासूम.
author img

By

Published : Aug 10, 2019, 12:42 PM IST

चमोली: बीती रात हुई तेज बारिश के चलते चमोली जिले के कई पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं. वहीं विकासखंड घाट स्थित कुमजुक गांव में रास्ता टूट जाने से छोटे-छोटे बच्चे जान जोखिम में डालकर स्कूल जाने को मजबूर हैं. ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा होने की संभावना लगातार बनी हुई है, लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान दे रहा है.

बता दें कि बीते गुरुवार देर रात हुई भारी बारिश से जिले के दशोली के मैठाणा और देवाल के फल्दिया गांव में भारी नुकसान हुआ है. वहीं चमोली के अन्य क्षेत्रों में भी भारी बारिश ने काफी कहर बरपाया है. जिसके चलते गांवों में कृषि-भूमि और पैदल रास्तों को काफी नुकसान पहुंचा है.

मौत की डगर पार कर स्कूल जाते मासूम.

ये भी पढ़े: Flood: देश में बाढ़-बारिश से बिगड़े हालात, केरल में अब तक 43 लोगों की मौत

वहीं कुमजुक गांव से प्राइमरी स्कूल तक जाने वाला पैदल रास्ता भूस्खलन की चपेट में आने से टूट गया. जिसके चलते रास्ते के नीचे खाई बन गई है और स्कूल जाने के लिए कोई दूसरा वैकल्पिक रास्ता भी नहीं है. जिसके चलते कुमजुक गांव के छोटे-छोटे बच्चे मौत की डगर पार कर स्कूल जाने को मजबूर हैं. ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा होने की संभावना निरंतर बनी हुई है.

चमोली: बीती रात हुई तेज बारिश के चलते चमोली जिले के कई पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं. वहीं विकासखंड घाट स्थित कुमजुक गांव में रास्ता टूट जाने से छोटे-छोटे बच्चे जान जोखिम में डालकर स्कूल जाने को मजबूर हैं. ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा होने की संभावना लगातार बनी हुई है, लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान दे रहा है.

बता दें कि बीते गुरुवार देर रात हुई भारी बारिश से जिले के दशोली के मैठाणा और देवाल के फल्दिया गांव में भारी नुकसान हुआ है. वहीं चमोली के अन्य क्षेत्रों में भी भारी बारिश ने काफी कहर बरपाया है. जिसके चलते गांवों में कृषि-भूमि और पैदल रास्तों को काफी नुकसान पहुंचा है.

मौत की डगर पार कर स्कूल जाते मासूम.

ये भी पढ़े: Flood: देश में बाढ़-बारिश से बिगड़े हालात, केरल में अब तक 43 लोगों की मौत

वहीं कुमजुक गांव से प्राइमरी स्कूल तक जाने वाला पैदल रास्ता भूस्खलन की चपेट में आने से टूट गया. जिसके चलते रास्ते के नीचे खाई बन गई है और स्कूल जाने के लिए कोई दूसरा वैकल्पिक रास्ता भी नहीं है. जिसके चलते कुमजुक गांव के छोटे-छोटे बच्चे मौत की डगर पार कर स्कूल जाने को मजबूर हैं. ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा होने की संभावना निरंतर बनी हुई है.

Intro:चमोली में कल देर रात हुई भारी बारिश से हुए नुकसान से लोगो की आफ़ते कम होने का नाम नही ले रही है ।चमोली के विकासखंड घाट में स्थित कल हुई बारिश के कारण कई पैदल रास्ते क्षतिग्रस्त हुए है।घाट क्षेत्र के ही कुमजुक गांव में गांव से स्कूल तक जाने वाला पैदल रास्ता भूस्खलन की चपेट में आने से टूट गया है,और छोटे छोटे स्कूली बच्चे जान जोखिम में डालकर खतरे से भरी डगर से आवाजाही करने को मजबूर है।

विस्वल ग्रुप में है मेल पर भी भेजा है।


Body:चमोली में जंहा एक ओर बीते गुरुवार देर रात हुई भारी बारिश से से अलग अलग गांवो दशोली के मैठाणा और देवाल के फल्दिया गांव में भारी नुकसान हुआ है ,वंही चमोली के अन्य क्षेत्रों में भी भारी बारिश ने काफी कहर बरपाया है।चमोली के कई गांवों में कृषि भूमि और पैदल रास्तो को नुकसान पहुंचा है।जिनमे कि चमोली के विकासखंड घाट के कुमजुक गांव में पढ़ने की जद्दोजहद में बच्चे मौत की डगर को पार कर स्कूल पहुंच रहे है।


Conclusion:दरसअल कुमजुक गांव से प्राइमरी स्कूल तक जाने वाला पैदल रास्ता भूस्खलन की चपेट में आने से टूट गया है,और रास्ते के नीचे बड़ी खाई बनी हुई है,और स्कूल जाने के लिए कोई दूसरा वैकल्पिक रास्ता न होने के कारण बच्चो को जान जोखिम में डालकर इसी टूटे रास्ते से स्कूल पहुंचना पड़ रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.