ETV Bharat / state

चमोली में आंतक का अंत, पिंजरे में कैद हुआ आदमखोर - आदमखोर गुलदार का आतंक

आदमखोर गुलदार के कारण लोग दहशत में थे. लोगों ने शाम के समय घरों से निकलना बंद कर दिया था. हालांकि, मंगलवार को गुलदार के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है.

leopard caught in cage in Joshimath
पिंजरे में कैद हुआ आदमखोर गुलदार
author img

By

Published : Dec 1, 2020, 7:50 PM IST

Updated : Dec 1, 2020, 8:00 PM IST

चमोली: वन विभाग की टीम ने आमदखोर गुलदार को पकड़ लिया है. पकड़े गए गुलदार ने बीते दिन जोशीमठ के पैंका गांव में एक बुजुर्ग पर हमला किया था, जिससे बुजुर्ग की मौत हो गई थी. आमदखोर गुलदार के पकड़े जाने से वन विभाग के साथ ग्रामीणों ने भी राहत की सांस ली है.

पिजरें में कैद हुआ गुलदार

दरअसल, सोमवार को जोशीमठ के पैंका गांव में गुलदार ने बुजुर्ग गंगा सिंह को अपना निवाला बनाया था. गंगा सिंह का अधखाया शव गांव से दो किमी दूर जंगल में पड़ा हुआ मिला. बुजुर्ग की मौत के बाद ग्रामीण काफी गुस्से में थे. उन्होंने वन विभाग पर गुलदार को पकड़ने के लिए दबाव बनाया था.

पढ़ें- गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट बंद, इस साल पहुंचे 19 हजार से ज्यादा पर्यटक

वन विभाग ने ग्रामीणों के गुस्से को देखते हुए इलाके में पिंजरे लगाए थे. आखिरकार 24 घंटे के अंदर वन विभाग ने गुलदार को पिंजरे में कैद कर लिया. करीब एक महीने पहले भी गुलदार ने बदरीनाथ हाईवे पर काम करने वाले एक मजदूर अपना निवाला बनाया था. उसके बाद सोमवार को हुई घटना से ग्रामीण काफी दहशत में आ गए थे. गुलदार के पकड़े जाने के बाद ग्रामीण राहत महसूस कर रहे हैं.

नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के एसडीओ बीएल आर्य ने बताया कि गुलदार पिंजरे में कैद हो गया है. उसे रेस्क्यू सेंटर हरिद्वार ले जाया जाएगा. वन विभाग ने पिंजरा लगाकर उसमें बकरी बांध दी थी. गुलदार रात को आया और बकरी को मारकर चला गया, लेकिन पिंजरे में कैद नहीं हो पाया. सुबह करीब 10 बजे गुलदार फिर से बकरी को खाने के लिए आ धमका. जैसे ही वह पिंजरे के अंदर गया तो कैद हो गया.

चमोली: वन विभाग की टीम ने आमदखोर गुलदार को पकड़ लिया है. पकड़े गए गुलदार ने बीते दिन जोशीमठ के पैंका गांव में एक बुजुर्ग पर हमला किया था, जिससे बुजुर्ग की मौत हो गई थी. आमदखोर गुलदार के पकड़े जाने से वन विभाग के साथ ग्रामीणों ने भी राहत की सांस ली है.

पिजरें में कैद हुआ गुलदार

दरअसल, सोमवार को जोशीमठ के पैंका गांव में गुलदार ने बुजुर्ग गंगा सिंह को अपना निवाला बनाया था. गंगा सिंह का अधखाया शव गांव से दो किमी दूर जंगल में पड़ा हुआ मिला. बुजुर्ग की मौत के बाद ग्रामीण काफी गुस्से में थे. उन्होंने वन विभाग पर गुलदार को पकड़ने के लिए दबाव बनाया था.

पढ़ें- गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट बंद, इस साल पहुंचे 19 हजार से ज्यादा पर्यटक

वन विभाग ने ग्रामीणों के गुस्से को देखते हुए इलाके में पिंजरे लगाए थे. आखिरकार 24 घंटे के अंदर वन विभाग ने गुलदार को पिंजरे में कैद कर लिया. करीब एक महीने पहले भी गुलदार ने बदरीनाथ हाईवे पर काम करने वाले एक मजदूर अपना निवाला बनाया था. उसके बाद सोमवार को हुई घटना से ग्रामीण काफी दहशत में आ गए थे. गुलदार के पकड़े जाने के बाद ग्रामीण राहत महसूस कर रहे हैं.

नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के एसडीओ बीएल आर्य ने बताया कि गुलदार पिंजरे में कैद हो गया है. उसे रेस्क्यू सेंटर हरिद्वार ले जाया जाएगा. वन विभाग ने पिंजरा लगाकर उसमें बकरी बांध दी थी. गुलदार रात को आया और बकरी को मारकर चला गया, लेकिन पिंजरे में कैद नहीं हो पाया. सुबह करीब 10 बजे गुलदार फिर से बकरी को खाने के लिए आ धमका. जैसे ही वह पिंजरे के अंदर गया तो कैद हो गया.

Last Updated : Dec 1, 2020, 8:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.