चमोलीः केदारनाथ धाम में पूजा के लिए अब ब्रह्मकमल की कमी नहीं होगी. इसके लिए केदारनाथ वन प्रभाग एक हेक्टेयर भूमि पर ब्रह्म वाटिका का निर्माण करने जा रहा है. इसके लिए वन प्रभाग ने केदारनाथ में मोदी कुटी के पास ब्रह्म वाटिका के लिए भूमि भी चिन्हित की है. यहां ब्रह्म कमल के पौधों की नर्सरी भी तैयार की जाएगी. इसके बाद नर्सरी से तैयार पौधों का वाटिका में रोपण किया जाएगा. वन विभाग मामले में इसलिए भी तेजी दिखा रहा है क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम में ब्रह्मकमल के फूलों को देखकर गदगद नजर आए थे.
केदारनाथ वन प्रभाग के उप वन संरक्षक अमित कंवर ने बताया कि केदारनाथ धाम में वन विभाग की ओर से ब्रह्मकमल उगाने को लेकर मोदी कुटी के पास 200 वर्ग मीटर क्षेत्र में ब्रह्म कमल के पौधों और वन तुलसी की नर्सरी तैयार की जाएगी. साथ ही एक हेक्टेयर क्षेत्र में ब्रह्म वाटिका का निर्माण किया जाएगा. जिसके लिए भूमि चिन्हित कर ली गई है. नर्सरी से पौधों को लाकर वाटिका में रोपण किया जाएगा. केदारनाथ मंदिर के पास एक बड़ी ब्रह्म वाटिका होने से मंदिर में पूजा के लिए ब्रह्म कमलों की आसानी से पूर्ति हो पाएगी.
पढ़ेंः मॉनसून की विदाई का वक्त करीब, अब तक प्रदेश में दर्ज की गई 907.9MM बारिश
जानिए ब्रह्म कमल के बारे में
ब्रह्म कमल का फूल 10 हजार फीट की ऊंचाई से उच्च हिमालयी क्षेत्रों में खिलता है. केदारनाथ धाम में ब्रह्म कमल मंदिर से करीब से 6 किलोमीटर की दूरी पर खिलते हैं. हालांकि पूर्व में उत्तराखंड पुलिस द्वारा प्रयोग के तौर पर केदारनाथ धाम में एक छोटी ब्रह्म वाटिका भी तैयार की गई थी. वाटिका में फूल भी खिले थे. लेकिन अब केदारनाथ वन प्रभाग द्वारा धाम में एक बड़ी ब्रह्म वाटिका बनानी की तैयारी है. इसे लेकर वन विभाग द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है. जिसे लेकर केदारनाथ धाम में वन विभाग की चौकी भी स्थापित कर दी गई है.