चमोली: गैरसैंण विकासखंड के पुनगांव में एक जेसीबी मशीन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. जेसीबी में सवार परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, चालक ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचा ली. राजस्व पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से मृतक के शव को रेस्क्यू कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
जानकारी के अनुसार, पुनगांव के पास सड़क निर्माण में चट्टान कटिंग के कार्य में लगी जेसीबी मशीन अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में परिचालक फरमान (21 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक फरमान यूपी के बिजनौर का रहने वाला था.
देहरादून: अभेद्य होगी आईएमए की सुरक्षा, परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर
राजस्व विभाग की टीम के मुताबिक, सड़क दुर्घटना में एक 21 साल के युवक की मौत हो गई. साथ ही जेसीबी मशीन भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है