चमोली: पर्वतारोहण एवं स्कीइंग प्रशिक्षण संस्थान आइटीबीपी औली में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया. इस दौरान आईटीबीपी के जवानों और अधिकारियों ने राष्ट्रीय एकता को लेकर शपथ ली. इस अवसर पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के तहत आईटीबीपी द्वारा 10 किलोमीटर लंबी दौड़ का भी आयोजन किया गया.
ये भी पढ़ें: पटेल जयंती 2020: पोखरी थाना रहा अव्वल, एकता दिवस पर इन्हें मिला सम्मान
दौड़ में आईटीबीपी के जवानों और अधिकारियों ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया. दूसरी तरफ चमोली के जिला मुख्यालय गोपेश्वर स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने कलेक्ट्रेट के अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई. वहीं, देश की पहली महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर जिलाधिकारी ने श्रद्धासुमन अर्पित किए.