चमोली: होली का पर्व नजदीक आने पर चमोली में भी होली मिलन कार्यक्रमों की शुरुआत हो गई है. मैदानी क्षेत्रों के साथ-साथ पहाड़ी जनपद चमोली के गांवों में भी ग्रामीणों में होली मिलन कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. लोगों के द्वारा टोली बनाकर घर-घर जाकर सभी को होली की शुभकामनाएं दी जा रही हैं.
पढ़ें: देवभूमि में होली के जश्न में डूबे होल्यार, शांति व्यवस्था बनाने में जुटा पुलिस-प्रशासन
पहाड़ों में होली की शुरुआत से तीन दिन पहले ही होली मिलन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. ग्रामीणों के द्वारा गांव के पास ही एक नियत स्थान पर होलिका स्थापित की जाती है. जिसमें मेंल्यु की लकड़ी को शुद्ध मानते हुए होलिका के बीच में कपड़े बांधकर खड़ा किया जाता है. इन दिनों चमोली के दूरस्थ गांव वाण में भी होली की धूम है. होली के गीतों और ढोलक की थाप के साथ गांव के लोग रंगों से रंग रहे हैं.