चमोली: जनपद में सर्दी का प्रकोप शुरू हो गया है. ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आज सुबह से ही बर्फबारी हो रही है. बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, औली के गोरसो और फूलों की घाटी सहित अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सुबह से रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है, जिससे जिले के निचले इलाकों में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है.
सुबह और शाम को शीतलहर चलने से लोग अपने घरों में दुबके रहे. जिले के ऊंचाई वाले गांव पाणा, ईरानी, रामणी, सुतोल और कनोल वार्ड में भी दोपहर बाद बर्फबारी हुई है. मौसम विभाग ने 22 और 23 नवंबर को बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया था, जो एक बार फिर सच साबित हुआ है.
पढ़ें- उत्तरकाशी में हुई सीजन की दूसरी बर्फबारी, बर्फ की सफेद चादर से ढके पहाड़
सुबह से हो रही बर्फबारी से पूरे जनपद में शीतलहर का प्रकोप है. अत्यधिक ठंड की वजह से लोग घरों में दुबके हुए हैं. सर्दी के बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा ले रहे हैं. बता दें, रविवार को देर रात से ही मौसम खराब हो गया था. ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई थी, जो आज भी दिनभर जारी है. अगर मौसम ऐसा ही रहा तो निचले इलाकों में बारिश की संभावना है.