ETV Bharat / state

गैरसैंण में CM धामी का ऐलान, देवस्थानम बोर्ड के लिए वरिष्ठ बीजेपी नेता के नेतृत्व में कमेटी का गठन - देवस्थानम बोर्ड के लिए मनोहर कांत ध्यानी के नेतृत्व में कमेटी का गठन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली के ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण विधानसभा परिसर में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया. इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड के लिए बीजेपी के वरिष्ठ नेता मनोहर कांत ध्यानी के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया गया है.

dehedun
देहरादून
author img

By

Published : Aug 15, 2021, 3:38 PM IST

Updated : Aug 15, 2021, 5:27 PM IST

चमोली: भारत आज अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. देशभर में आजादी के उत्सव मनाए जा रहे हैं. उत्तराखंड में भी में बड़े हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली के ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण (भराड़ीसैंण) विधानसभा परिसर में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया. इस अवसर पर छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी.

मुख्यमंत्री ने भराड़ीसैंण में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हुए प्रदेश की जनता को स्वतंत्रता दिवस एवं आजादी के अमृत महोत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं दी. इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता उत्तराखंड की जनभावनाओं के अनुरूप गैरसैंण का स्थाई विकास कर पहाड़ों से हो रहे पलायन को रोकना और बेरोजगारों को रोजगार देना है. उन्होंने ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा जो अभूतपूर्व कार्य ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के विकास के लिए किया गया है, उसे आगे तेज गति प्रदान की जाएगी.

देवस्थानम बोर्ड के लिए वरिष्ठ बीजेपी नेता के नेतृत्व में कमेटी का गठन

मनोहर कांत ध्यानी के नेतृत्व में कमेटी गठितः देवस्थानम बोर्ड पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता मनोहर कांत ध्यानी के नेतृत्व में कमेटी का गठन किया गया है. जो तीर्थ-पुरोहितों की समस्या का समाधान करेगा.

पर्यावरण पुरस्कार का ऐलानः मुख्यमंत्री ने भराड़ीसैण में कहा पर्यावरणविद पद्म विभूषण स्व. सुंदर लाल बहुगुणा के नाम से प्रदेश में पर्यावरण पुरस्कार दिया जाएगा. लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी को पद्म पुरस्कार के लिए सरकार द्वारा केंद्र से सिफारिश की गई है. गैरसैंण में आंदोलनकारियों के ऊपर दर्ज हुए मुकदमों को जांच के बाद वापस लिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः स्वतंत्रता दिवस पर CM धामी ने की कई घोषणाएं, सरकारी स्कूलों में बच्चों को मिलेगा मुफ्त टैबलेट

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकारें एक-दूसरे के परस्पर सहयोग से प्रदेश को विकास के रास्ते की ओर ले जा रही है. राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण, युवा रोजगार, पूर्व सैनिक, ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के उत्थान के साथ गरीबों के लिए कई अहम योजनाएं चला रही है. जिससे प्रदेशवासियों को काफी फायदा मिला है.

बदरीनाथ धाम के लिए मास्टर प्लानः मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा राज्य आज युवा अवस्था में है. सरकार विकास योजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाते हुए राज्य को पूरे देश में अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में निरतंर कार्य कर रही है. विकास कार्यों को लेकर सरकार ने जो घोषणाएं की है, उनको पूरा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि केदारनाथ की तर्ज पर बदरीनाथ धाम के लिए भी मास्टर प्लान लगभग तैयार हो चुका है. मास्टर प्लान के तहत बदरीनाथ के विकास कार्यों के लिए लोक निर्माण विभाग का अलग से एक डिवीजन यहां पर बनाया गया है, जिसको कि जल्द शुरू किया जाएगा.

सरकार नौकरी में एक वर्ष की छूटः मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश का युवा रोजगार देने वाले बने सके इसके लिए स्वरोजगार योजनाएं शुरू की गई है. स्वरोजगार के लिए एक ही छतरी के नीचे सभी सुविधाएं युवाओं को मुहैया कराई जा रही है. इसके अलावा सरकार द्वारा विभागों में रिक्त पदों को शीघ्र भरने का काम भी किया जा रहा है. कोविड के चलते सरकारी नौकरी के लिए युवाओं को आयु सीमा में एक वर्ष की छूट भी प्रदान की गई है. साथ ही कोविड-19 के कारण प्रदेश की आर्थिक गतिविधियां भी प्रभावित हुई है.

प्रोत्साहन राशि दी गईः उन्होंने बताया कि पयर्टन, परिवहन, राफ्टिंग व्यवसाय को उभारने के लिए इन व्यवसायों से जुड़े लगभग 1.64 लाख लोगों को आर्थिक सहायता के रूप में डीबीटी के माध्यम से 200 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं. स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े हेल्थ वर्कर को राज्य सरकार ने 205 करोड़ की प्रोत्साहन राशि दी गई है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शहीद सैनिकों के आश्रितों को भी रोजगार से जोड़ने का काम कर रही है.

ये भी पढ़ेंः 'अनसुनी नहीं हो रही जनता की आवाज, भू-कानून के लिए उच्च स्तरीय समिति का होगा गठन'

केंद्र से मिली 70 लाख वैक्सीनः मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि कोविड की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से तैयार है. हमारा लक्ष्य अगले चार महीनों में पूरे राज्य में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन करना है. इसके लिए केंद्र सरकार से 70 लाख वैक्सीन राज्य को मिल चुकी है. इसके अलावा तीसरी लहर से निपटने के लिए सभी स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सा की पूरी व्यवस्था की गई है.

चमोली: भारत आज अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. देशभर में आजादी के उत्सव मनाए जा रहे हैं. उत्तराखंड में भी में बड़े हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली के ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण (भराड़ीसैंण) विधानसभा परिसर में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया. इस अवसर पर छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी.

मुख्यमंत्री ने भराड़ीसैंण में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हुए प्रदेश की जनता को स्वतंत्रता दिवस एवं आजादी के अमृत महोत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं दी. इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता उत्तराखंड की जनभावनाओं के अनुरूप गैरसैंण का स्थाई विकास कर पहाड़ों से हो रहे पलायन को रोकना और बेरोजगारों को रोजगार देना है. उन्होंने ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा जो अभूतपूर्व कार्य ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के विकास के लिए किया गया है, उसे आगे तेज गति प्रदान की जाएगी.

देवस्थानम बोर्ड के लिए वरिष्ठ बीजेपी नेता के नेतृत्व में कमेटी का गठन

मनोहर कांत ध्यानी के नेतृत्व में कमेटी गठितः देवस्थानम बोर्ड पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता मनोहर कांत ध्यानी के नेतृत्व में कमेटी का गठन किया गया है. जो तीर्थ-पुरोहितों की समस्या का समाधान करेगा.

पर्यावरण पुरस्कार का ऐलानः मुख्यमंत्री ने भराड़ीसैण में कहा पर्यावरणविद पद्म विभूषण स्व. सुंदर लाल बहुगुणा के नाम से प्रदेश में पर्यावरण पुरस्कार दिया जाएगा. लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी को पद्म पुरस्कार के लिए सरकार द्वारा केंद्र से सिफारिश की गई है. गैरसैंण में आंदोलनकारियों के ऊपर दर्ज हुए मुकदमों को जांच के बाद वापस लिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः स्वतंत्रता दिवस पर CM धामी ने की कई घोषणाएं, सरकारी स्कूलों में बच्चों को मिलेगा मुफ्त टैबलेट

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकारें एक-दूसरे के परस्पर सहयोग से प्रदेश को विकास के रास्ते की ओर ले जा रही है. राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण, युवा रोजगार, पूर्व सैनिक, ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के उत्थान के साथ गरीबों के लिए कई अहम योजनाएं चला रही है. जिससे प्रदेशवासियों को काफी फायदा मिला है.

बदरीनाथ धाम के लिए मास्टर प्लानः मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा राज्य आज युवा अवस्था में है. सरकार विकास योजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाते हुए राज्य को पूरे देश में अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में निरतंर कार्य कर रही है. विकास कार्यों को लेकर सरकार ने जो घोषणाएं की है, उनको पूरा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि केदारनाथ की तर्ज पर बदरीनाथ धाम के लिए भी मास्टर प्लान लगभग तैयार हो चुका है. मास्टर प्लान के तहत बदरीनाथ के विकास कार्यों के लिए लोक निर्माण विभाग का अलग से एक डिवीजन यहां पर बनाया गया है, जिसको कि जल्द शुरू किया जाएगा.

सरकार नौकरी में एक वर्ष की छूटः मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश का युवा रोजगार देने वाले बने सके इसके लिए स्वरोजगार योजनाएं शुरू की गई है. स्वरोजगार के लिए एक ही छतरी के नीचे सभी सुविधाएं युवाओं को मुहैया कराई जा रही है. इसके अलावा सरकार द्वारा विभागों में रिक्त पदों को शीघ्र भरने का काम भी किया जा रहा है. कोविड के चलते सरकारी नौकरी के लिए युवाओं को आयु सीमा में एक वर्ष की छूट भी प्रदान की गई है. साथ ही कोविड-19 के कारण प्रदेश की आर्थिक गतिविधियां भी प्रभावित हुई है.

प्रोत्साहन राशि दी गईः उन्होंने बताया कि पयर्टन, परिवहन, राफ्टिंग व्यवसाय को उभारने के लिए इन व्यवसायों से जुड़े लगभग 1.64 लाख लोगों को आर्थिक सहायता के रूप में डीबीटी के माध्यम से 200 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं. स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े हेल्थ वर्कर को राज्य सरकार ने 205 करोड़ की प्रोत्साहन राशि दी गई है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शहीद सैनिकों के आश्रितों को भी रोजगार से जोड़ने का काम कर रही है.

ये भी पढ़ेंः 'अनसुनी नहीं हो रही जनता की आवाज, भू-कानून के लिए उच्च स्तरीय समिति का होगा गठन'

केंद्र से मिली 70 लाख वैक्सीनः मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि कोविड की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से तैयार है. हमारा लक्ष्य अगले चार महीनों में पूरे राज्य में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन करना है. इसके लिए केंद्र सरकार से 70 लाख वैक्सीन राज्य को मिल चुकी है. इसके अलावा तीसरी लहर से निपटने के लिए सभी स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सा की पूरी व्यवस्था की गई है.

Last Updated : Aug 15, 2021, 5:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.