चमोलीः कल यानी 8 नवंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का बदरीनाथ दौरा प्रस्तावित है. जिसे लेकर पुलिस और जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां मुकम्मल की जा रहा है. राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल करन सिंह नगन्याल, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, चमोली पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने बदरीनाथ में पुलिस की ब्रीफिंग की. जबकि, रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक विशाखा भदाणे ने गौचर में पुलिस बल को ब्रीफ किया. ताकि, राष्ट्रपति की सुरक्षा में कोई चूक न हो.
-
"भारत गणराज्य के महामहिम राष्ट्रपति जी के श्री बद्रीनाथ आगमन पर चमोली पुलिस ने कसी कमर"
— Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) November 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान छावनी में तब्दील रहेगा श्री बद्रीनाथ धामhttps://t.co/5IhTsQBzqE pic.twitter.com/IhXNI2sMdh
">"भारत गणराज्य के महामहिम राष्ट्रपति जी के श्री बद्रीनाथ आगमन पर चमोली पुलिस ने कसी कमर"
— Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) November 7, 2023
सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान छावनी में तब्दील रहेगा श्री बद्रीनाथ धामhttps://t.co/5IhTsQBzqE pic.twitter.com/IhXNI2sMdh"भारत गणराज्य के महामहिम राष्ट्रपति जी के श्री बद्रीनाथ आगमन पर चमोली पुलिस ने कसी कमर"
— Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) November 7, 2023
सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान छावनी में तब्दील रहेगा श्री बद्रीनाथ धामhttps://t.co/5IhTsQBzqE pic.twitter.com/IhXNI2sMdh
बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर हैं. आज यानी 7 नवंबर को उन्होंने पंतनगर में गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के 35 वें दीक्षांत समारोह में शिरकत की. अब 8 नवंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बदरीनाथ धाम जाएंगी और भगवान बदरी विशाल के दर्शन करेंगी. ऐसे में उनके दौरे को लेकर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने में जुटी हुई है. आज बदरीनाथ और गौचर में पुलिस की ब्रीफिंग हुई. ब्रीफिंग के दौरान सुरक्षा प्रबंधन की समीक्षा की गई. साथ ही राष्ट्रपति के आगमन की तैयारी और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.
वहीं, राष्ट्रपति के आगमन पर बदरीनाथ मंदिर के आसपास के क्षेत्र पर डॉग स्क्वायड की टीम से सघन चेकिंग और संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात करने का निर्देश दिए गए हैं. साथ ही ड्यूटी में तैनात पुलिस के जवानों को संवेदनशीलता बरतने और वीआईपी की सुरक्षा प्रोटोकॉल का शत प्रतिशत पालन करने को कहा गया है. सभी ड्यूटी प्रभारियों को अपने अधीनस्थ नियुक्त कर्मियों को भौगोलिक परिस्थितियों को अनुसार ड्यूटी के संबंध में भली भांति ब्रीफ करने की हिदायत दी गई है. वीवीआईपी ड्यूटी के दौरान निर्धारित समय से 3 घंटे पहले अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचने और सभी अधिकारी/कर्मचारियों को सजग व सतर्क रहकर अपना कर्तव्य निर्वहन करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.