थराली: कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने थराली के कुलसारी में कोविड महामारी की रोकथाम को लेकर तहसील प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की. साथ ही बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए हर विकासखंड में एक कोविड सेंटर बनाये जाने पर सरकार विचार कर रही है.
गौर हो कि बागेश्वर से देहरादून की जाते समय कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल अपने तय कार्यक्रम के अनुसार थराली पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी विधायक मुन्नीदेवी शाह और ब्लॉक प्रमुखों सहित बीजेपी कार्यकर्ताओं से भी कोविड महामारी को लेकर प्रशासन द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा की.
पढ़ें-आयुष विभाग कोरोना मरीजों के लिए बना रहा 300 हॉस्पिटल, लोगों को मिलेगी सहूलियत
कोविड को लेकर जहां थराली विधायक मुन्नीदेवी शाह ने आरटीपीसीआर टेस्टिंग की रिपोर्ट देरी से आने की बात कही. मंत्री चुफाल के सम्मुख देवाल से ब्लॉक प्रमुख दर्शन दानू ने भी देवाल के बोरागाड़ स्थित बीएड कॉलेज को फिलहाल कोविड केयर सेंटर में तब्दील करने की मांग की. इसके साथ ही थराली के तलवाड़ी में इंटर कॉलेज के छात्रावास को भी क्वारंटाइन सेंटर या फिर कोविड केयर की तर्ज पर चलाने की मांग बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री से की.
इस दौरान बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि प्रदेश के दोनों मंडलों में टेस्टिंग लैबों की संख्या को बढ़ाए जाने को लेकर वे स्वयं मुख्यमंत्री से बात करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए हर विकासखंड में एक कोविड सेंटर बनाये जाने पर सरकार विचार कर रही है. उन्होंने कहा कि जिन स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य कर्मियों की कमी बनी हुई है वहां स्वास्थ्य कर्मियों की तत्काल नियुक्ति के निर्देश दिए जा चुके हैं. जहां भी ऐसी समस्या आ रही है वहां भी जल्द से जल्द स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति की जाएगी.