चमोली: जनपद में देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं. वहीं, जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बारिश से लगातार सड़कें अवरुद्ध होने की तस्वीरें जगह-जगह से मिल रही हैं. कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग 3 अलग-अलग जगहों पर अवरुद्ध होने से पिंडर घाटी की लाइफ लाइन कही जाने वाली सड़क फिलहाल अवरुद्ध है. राष्ट्रीय राजमार्ग पर हरमनी, नलगांव और पंती के समीप मलबा आने से राजमार्ग बाधित चल रहा है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाली सड़कें भी भारी बारिश के चलते लगातार अवरुद्ध हो रही हैं. बीआरओ के द्वारा जेसीबी से राजमार्ग को खोलने का प्रयास किया जा रहा है.
कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग हरमनी में पिछले 5 घंटे से बंद है. बीआरओ के पास संसाधनों का अभाव है. पंती से लोल्टी के बीच बीआरओ की मशीन खराब पड़ी है. ऐसे में बीआरओ के कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं. बीआरओ की तरफ से अभी तक कोई भी जेसीबी मार्ग को खोलने के लिए नहीं पहुंची है, जबकि जिलाधिकारी ने पहले से ही भूस्खलन वाली स्थानों पर जेसीबी मशीन तैनात रखने के आदेश दिए थे.
कई अभ्यर्थियों को परीक्षा देने के लिए गोपेश्वर मुख्यालय जाना था लेकिन मार्ग बंद होने से अभ्यार्थी रास्ते में ही फंसे हुए हैं. बीआरओ के सहायक अभियंता प्रदीप कुमार ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि हरमनी के पास हाईवे अवरुद्ध है. ग्वालदम से जेसीबी मशीन मंगाई गई है. मशीन आने के बाद अवरुद्ध हाईवे को खोलने का काम शुरू किया जायेगा.
पढ़ें- लोगों को बारिश से अभी नहीं मिलेगी राहत, ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज
बीती रात कर्णप्रयाग क्षेत्र में भारी बारिश ने जमकर कहर मचाया है. भारी बारिश के बीच बदरीनाथ हाईवे खोल दिया गया है. हाईवे खुलने से राहगीरों ने राहत की सांस ली है. हालांकि, कर्णप्रयाग-रानीखेत राष्ट्रीय राजमार्ग अभी बंद है. कपीरी पट्टी के कमोली गांव में भूस्खलन से एक गौशाला जमींदोज हो गई है, जिसके अंदर दो मवेशियों की मलबे में दबने से मौत हो गई है. जबकि एक मवेशी को ग्रामीणों ने मलबे के अंदर से बाहर निकालकर बमुश्किल बचाया.
कर्णप्रयाग क्षेत्र के ही सुभाषनगर मोहल्ले में ही मलबे की चपेट में आने से ऑल्टो कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बेनाकुली और पागलनाले में मलबा आने से अवरुद्ध चल रहा है. कर्णप्रयाग-रानीखेत राष्ट्रीय राजमार्ग सिमली के पास अवरुद्ध चल रहा है. पागलनाले पर मार्ग को खोले जाने का कार्य जारी है. हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं. लोग अपने वाहनों के अंदर बैठकर हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं. जनपद में अभी भी बारिश जारी है.