चमोली: जोशीमठ में दावत के दौरान दो दोस्तों में हुई कहासुनी ने हिंसक झड़प का रूप ले लिया. इस दौरान बीच बचाव के लिए आई महिला चाकू के वार से घायल हो गई. पुलिस ने घायल महिला को उपचार के लिए 108 एम्बुलेंस के जरिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ में भर्ती कराया. जहां उसका उपचार चल रहा है.
पुलिस के अनुसार, नंदादेवी तिराहे के पास नेपाली मूल के कमल सुरखेती किराए के मकान पर रहता है. उसने घर में दावत के लिए अपने दोस्त संतोष को बुलाया था. दावत के दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई और संतोष ने चाकू निकाल दिया. इस दौरान बीच बचाव के लिए उतरी कमल की पत्नी धनसुका चाकू लगने से घायल हो गई.
ये भी पढ़े: हल्द्वानी: पुलिस ने स्मैक के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जोशीमठ कोतवाली में तैनात पुलिस उपनिरीक्षक हेमकांत सेमवाल ने बताया कि इस मामले में कार्रवाई की जा रही है.