चमोली: औली में बीते दिनों सम्पन्न हुई गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी के बाद फैली गंदगी को नगर पालिका जोशीमठ ने साफ कर लिया है. पालिका ने 8 दिनों से चलाए जा रहे सफाई अभियान के दौरान 326 क्विंटल कूड़े का निस्तारित किया है. औली में कूड़ा अधिक होने पर गुप्ता बंधुओं से पालिका के द्वारा और रकम वसूली जाएगी. फिलहाल, गुप्ता बन्धुओं के द्वारा औली में शादी से हुए कूड़े को उठाने के लिए 5.54 लाख रुपये की धनराशि दी जा चुकी है.
जोशीमठ नगरपालिका अध्य्क्ष शैलेन्द्र पंवार ने बताया कि औली में पालिका प्रशासन के द्वारा सफाई का कार्य तय समय पर पूरा किया जा चुका है. कूड़ा निस्तारण के लिए औली में पालिका के द्वारा 20 सफाईकर्मी और दो वाहन लगाए गए थे. पालिका की ओर से कूड़ा निस्तारण के लिए गुप्ता बंधुओं को 8 लाख रुपये का एस्टिमेट बनाकर सौंपा गया है.
पढ़ें- आपातकाल ने की थी लोकतंत्र की हत्या, 40वीं बरसी पर वक्ताओं ने कही ये बात
बता दें, अभी तक गुप्ता बंधुओं की ओर से पालिका में 5.54 लाख रुपये जमा करवाये गए हैं. औली में कूड़ा अधिक होने के कारण रिवाइज एस्टीमेट बनाया जा सकता है, जिसमे रकम बढ़ सकती है.