थराली: नारायणबगड़ विकासखंड के गैरबारम गांव में गुलदार ने 12 साल की बच्ची को निवाला बनाया है. घटना सोमवार की है. बच्ची अपनी मां के साथ खेत पर गई हुई थी, तभी गुलदार में उस पर हमला कर दिया था.
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची. वन क्षेत्राधिकारी जुगल किशोर चौहान ने कहा कि बच्ची अपनी मां के साथ खेत पर गई हुई थी. तभी अचानक गुलदार ने उस पर हमला कर दिया. बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. पीड़ित परिजनों को तीन लाख रुपए का मुआवजा तत्काल दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि आदमखोर गुलदार को मारने के लिए विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ वार्ता चल रही है.
पढ़ें- टाइगरों की सुरक्षा के लिए सीटीआर में जल्द होगा टाइगर प्रोटक्शन फोर्स का गठन
इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने गुलदार को पकड़ने की मांग की है. ताकि उन्हें इसके आतंक के निजात मिल सकें.