देहरादून: देश में इन दिनों लोकसभा चुनाव का शोर है, लेकिन उत्तराखंड में विवादों के जो सुर इन दिनों उठ रहे हैं वो इस से कहीं इतर हैं. प्रदेश में बीजेपी के दो विधायकों की अदावत आये दिन नया रूप धर कर सामने आ रही है. ये दोनों विधायक हैं खानपुर से कुंवर प्रणव चैंपियन और झबरेड़ा से देशराज कर्णवाल. दोनों की अदावत अब खतरनाक रूप लेती जा रही है. विधायक कर्णवाल ने चैंपियन को फर्जी बताया और कहा कि कभी गुल्ली डंडा भी नहीं खेला तो चैंपियन किस बात का. इस चुनौती पर चैंपियन ने खुलेआम कर्णवाल को ललकारा और अखाड़े में आने की चुनौती और छाती चीर देने की धमकी दी.
पत्नियों को लोकसभा टिकट दिलाने को लेकर शुरू हुआ ये झगड़ा अब कुश्ती के अखाड़े तक पहुंच गया है. बीते शुक्रवार को बीजेपी के 'चैंपियन' ने देशराज कर्णवाल को कुश्ती लड़ने की चुनौती दी थी. जिसके बाद आज चैंपियन' दल बल के साथ नेहरू स्टेडियम पहुंचे. लेकिन देशराज कर्णवाल नहीं आए. चैंपियन ने कर्णवाल को जमकर खरी खोटी सुनाई और अपने काफिले के साथ वहां से आचार संहिता के नियमों को अपने हुटर की आवाज से दबाते चले गए. चैंपियन की चुनौती पर देशराज कर्णवाल ने भी पलटवार किया. कर्णवाल ने कहा चैंपियन बंदूक के जमाने में कुश्ती लड़ने की बात कर रहे हैं.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में टिकट मांगने को लेकर दोनों विधायकों के बीच जंग छिड़ी थी. हरिद्वार लोकसभा सीट पर भाजपा के दोनों विधायकों ने अपनी पत्नियों के लिए टिकट मांगा था. इस दौरान चैंपियन ने सांसद निशंक पर निशाना साधा था. जिसके जवाब में देशराज कर्णवाल ने चैंपियन पर पलटवार किया था. तभी से दोनों विधायकों के बीच जुबानी जंग शुरू हुई जो अब अखाड़े से लेकर बंदूक तक पहुंच गई है.
वहीं अब विपक्ष भी बीजेपी के घर में लगी आग में घी डालने का काम कर रहा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भाजपा को अनुशासनहीन पार्टी करार देते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधा है तो वहीं बीजेपी के प्रवक्ता भी अब गाहे-बगाहे इस मामले में कार्रवाई की बात कह रहे हैं.
ऐसे में अब देखने वाली बात ये होगी की चाल,चरित्र और चेहरे के दम पर आगे बढ़ने वाली पार्टी अपने 'संस्कारी' सिपहसलारों के बीच होने वाली इस जंग को खत्म करने के लिए कोई कदम उठाती है या फिर बीजेपी विधायकों के इस बवाल में 'कमल' को झुलसना पड़ेगा.