ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़े 'बंटी-बबली', लूट की योजना बनाते हुए अरेस्ट - देहरादून न्यूज

क्लेमेंट टाउन पुलिस ने लूट के आरोपी प्रेमी जोड़े को माल के साथ गिरफ्तार किया.

लूट के आरोपी
author img

By

Published : Jul 7, 2019, 11:23 PM IST

देहरादून: राजधानी की थाना क्लेमेंट टाउन पुलिस ने रविवार को हजारों की लूट के आरोपी प्रेमी जोड़े को पिपलेश्वर मंदिर के पास गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने लूट का माल भी बरामद किया है. बताया जा रहा है कि ये दोनों किसी नई लूट की योजना बना रहे थे. लेकिन ये अपने मंसूबों में कामयाब हो पाते इसके पहले पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया.

लूट के आरोपी प्रेमी जोड़े को किया गिरफ्तार.
जानकारी के मुताबिक, 6 जुलाई को क्लेमेंट टाउन निवासी केलसंग छोड़न ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें कहा गया था कि वह बाजार से सब्जी लेकर अपने घर जा रही थी.

इसी दौरान बाइक सवार एक लड़के और लड़की ने उनका पर्स छीन लिया और फरार हो गए. पीड़िता के पर्स में 3 हजार की नकदी के अलावा एटीएम कार्ड और लॉकर की चाबी थी.

यह भी पढ़ेंः पुलिस ने किया बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

इस मामले में महिला की तहरीर के आधार पर थाना क्लेमेंट टाउन पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था. वहीं, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पिपलेश्वर मंदिर के पास सहारनपुर निवासी 20 वर्षीय सागर और 24 वर्षीय युवती सोनी कश्यप को बाइक और चुराए हुए माल के साथ गिरफ्तार कर लिया.

थाना क्लेमन टाउन प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि युवक और युवती आपस में प्रेमी है. युवती के पति द्वारा उसे तलाक दिया गया था. जिस कारण उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. ऐसे में वह अपने प्रेमी के साथ मिलकर लूट की घटनाओं को अंजाम देती है. युवती का एक साल का बेटा भी है. वहीं, इन दोनों का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है.

देहरादून: राजधानी की थाना क्लेमेंट टाउन पुलिस ने रविवार को हजारों की लूट के आरोपी प्रेमी जोड़े को पिपलेश्वर मंदिर के पास गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने लूट का माल भी बरामद किया है. बताया जा रहा है कि ये दोनों किसी नई लूट की योजना बना रहे थे. लेकिन ये अपने मंसूबों में कामयाब हो पाते इसके पहले पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया.

लूट के आरोपी प्रेमी जोड़े को किया गिरफ्तार.
जानकारी के मुताबिक, 6 जुलाई को क्लेमेंट टाउन निवासी केलसंग छोड़न ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें कहा गया था कि वह बाजार से सब्जी लेकर अपने घर जा रही थी.

इसी दौरान बाइक सवार एक लड़के और लड़की ने उनका पर्स छीन लिया और फरार हो गए. पीड़िता के पर्स में 3 हजार की नकदी के अलावा एटीएम कार्ड और लॉकर की चाबी थी.

यह भी पढ़ेंः पुलिस ने किया बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

इस मामले में महिला की तहरीर के आधार पर थाना क्लेमेंट टाउन पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था. वहीं, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पिपलेश्वर मंदिर के पास सहारनपुर निवासी 20 वर्षीय सागर और 24 वर्षीय युवती सोनी कश्यप को बाइक और चुराए हुए माल के साथ गिरफ्तार कर लिया.

थाना क्लेमन टाउन प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि युवक और युवती आपस में प्रेमी है. युवती के पति द्वारा उसे तलाक दिया गया था. जिस कारण उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. ऐसे में वह अपने प्रेमी के साथ मिलकर लूट की घटनाओं को अंजाम देती है. युवती का एक साल का बेटा भी है. वहीं, इन दोनों का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है.

Intro:थाना क्लेमनटाउन पुलिस ने हजारों की लूट के आरोपी सहारनपुर निवासी प्रेमी प्रेमिका को लूट की योजना बनाकर लूट को अंजाम देने से पहले पिपलेश्वर मंदिर के पास से चुराए गए माल के साथ गिरफ्तार किया।पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।आरोपियों के अपराधिक इतिहास के संबंध में अन्य थानों और जनपदों में जानकारी की जा रही है। प्रेमिका की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण लूट की घटना को अंजाम दिया करते हैं थे।


Body:6 जुलाई को केलसंग छोड़न ने क्लेमनटाउन ठाणे में आकर शिकायत दर्ज कराई कि महिला सब्जी लेकर घर जा रही थी और कंधे पर काले रंग का पर्स डाल रखा था,अचानक पीछे से काले रंग की मोटरसाइकिल जिस पर एक लड़का और एक लड़की बैठे हुए थे,लड़की ने मेरा पर्स छीनकर मोटरसाइकिल से फरार हो गए।पर्स में 3 हज़ार नकदी के साथ आई कार्ड,एटीएम कार्ड,लॉकर की चाबी थी।महिला की तहरीर के आधार पर थाना क्लेमेंट टाउन पर आरोप खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया।और आज लड़का और लड़की फिर से लूट की घटना को अंजाम देने वाले थे इस सूचना पर थाने से पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर पिपलेश्वर मंदिर के पास मोटरसाइकिल पर बैठे 20 वर्षीय सागर और 24 वर्षीय युवती सोनी कश्यप सहारनपुर निवासी को चुराए गए माल के साथ गिरफ्तार किया।


Conclusion:थाना क्लेमनटाउन प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि युवक और युवती आपस में प्रेमी है,और युवती के पति द्वारा उसे तलाक दिया गया है जिस कारण उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है जिसके चलते लूट की घटना को अंजाम दिया करते हैं।तलाक के बाद से युवती के साथ उसका 7 वर्षीय पुत्र भी रह रहा है।साथ ही दोनों आरोपियों के अपराधिक इतिहास के संबंध में अन्य थानों और जनपदों से जानकारी की जा रही है।ओर दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।

विसुल मेल किये है मेल से उठाने की कृपा करें।
धन्यवाद।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.