देहरादून: पुलवामाहमलेमें शहीद हुए देहरादून के वीर सपूत मोहन लाल रतूड़ीका परिवार अभी भी एयर स्ट्राइक से संतुष्ट नहीं है. शहीद के बच्चों को कहना है कि जब तक आतंकवाद का पूरी तरह से सफाया नहीं होता तब तक उनके पिता को शांति नहीं मिलेगी. वहीं उन्होंने मोदी सरकार से आतंकी मसूद अजहर को खत्म करने की मांग की.
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान शहीद मोहनलाल रतूड़ी के बड़े बेटे शंकर ने कहा कि जवानों की शहादत पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जवान देश की रक्षा के लिए शहीद हुए हैं ना की राजनीतिक पार्टियों के लिए.
शंकर का कहना है कि सीमा पार आतंकियों पर कार्रवाई तभी सफल होगी जब देश के अंदर बैठे गद्दारों पर सरकार कार्रवाई करती है. लिहाजा कश्मीर में बैठे आतंकियों और उनके रहनुमाओं पर सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए.
वहीं शहीद की बेटी वैष्णवी का कहना है कि मौजूदा सरकार ने जिस तरह से सेना को खुली छूट दी है, उससे उन्हें उम्मीद है कि सेना इस तरह से ऑपरेशन जारी रखेगी. वैष्णवी ने नेताओं से शहादत पर राजनीति नहीं करने की अपील की.
उन्होंने कहा कि शहादत के बाद जो जोश लोगों में था वो बरकरार रहना चाहिए, तभी सरकार एक्शन ले पाएगी. उन्होंने कहा कि एक एयर स्ट्राइक से कुछ नहीं होने वाला है, आतंकियों के खात्मे के लिए सरकार को और बड़े कदम उठाने चाहिए.