ETV Bharat / state

एयर स्ट्राइक पर शहीद रतूड़ी के बेटे ने कहा- राजनीति न करें नेता, देश के अंदर बैठे गद्दारों पर हो कार्रवाई

शहीद मोहन लाल के परिजनों ने नेताओं से शहादत पर राजनीति नहीं करने की अपील की है. साथ ही भविष्य में भी आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी रखने की मांग की है.

शहीद मोहन लाल के बच्चे
author img

By

Published : Mar 6, 2019, 5:24 PM IST

देहरादून: पुलवामाहमलेमें शहीद हुए देहरादून के वीर सपूत मोहन लाल रतूड़ीका परिवार अभी भी एयर स्ट्राइक से संतुष्ट नहीं है. शहीद के बच्चों को कहना है कि जब तक आतंकवाद का पूरी तरह से सफाया नहीं होता तब तक उनके पिता को शांति नहीं मिलेगी. वहीं उन्होंने मोदी सरकार से आतंकी मसूद अजहर को खत्म करने की मांग की.

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान शहीद मोहनलाल रतूड़ी के बड़े बेटे शंकर ने कहा कि जवानों की शहादत पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जवान देश की रक्षा के लिए शहीद हुए हैं ना की राजनीतिक पार्टियों के लिए.

शहीद मोहन लाल के बच्चे

शंकर का कहना है कि सीमा पार आतंकियों पर कार्रवाई तभी सफल होगी जब देश के अंदर बैठे गद्दारों पर सरकार कार्रवाई करती है. लिहाजा कश्मीर में बैठे आतंकियों और उनके रहनुमाओं पर सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए.

वहीं शहीद की बेटी वैष्णवी का कहना है कि मौजूदा सरकार ने जिस तरह से सेना को खुली छूट दी है, उससे उन्हें उम्मीद है कि सेना इस तरह से ऑपरेशन जारी रखेगी. वैष्णवी ने नेताओं से शहादत पर राजनीति नहीं करने की अपील की.

उन्होंने कहा कि शहादत के बाद जो जोश लोगों में था वो बरकरार रहना चाहिए, तभी सरकार एक्शन ले पाएगी. उन्होंने कहा कि एक एयर स्ट्राइक से कुछ नहीं होने वाला है, आतंकियों के खात्मे के लिए सरकार को और बड़े कदम उठाने चाहिए.

देहरादून: पुलवामाहमलेमें शहीद हुए देहरादून के वीर सपूत मोहन लाल रतूड़ीका परिवार अभी भी एयर स्ट्राइक से संतुष्ट नहीं है. शहीद के बच्चों को कहना है कि जब तक आतंकवाद का पूरी तरह से सफाया नहीं होता तब तक उनके पिता को शांति नहीं मिलेगी. वहीं उन्होंने मोदी सरकार से आतंकी मसूद अजहर को खत्म करने की मांग की.

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान शहीद मोहनलाल रतूड़ी के बड़े बेटे शंकर ने कहा कि जवानों की शहादत पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जवान देश की रक्षा के लिए शहीद हुए हैं ना की राजनीतिक पार्टियों के लिए.

शहीद मोहन लाल के बच्चे

शंकर का कहना है कि सीमा पार आतंकियों पर कार्रवाई तभी सफल होगी जब देश के अंदर बैठे गद्दारों पर सरकार कार्रवाई करती है. लिहाजा कश्मीर में बैठे आतंकियों और उनके रहनुमाओं पर सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए.

वहीं शहीद की बेटी वैष्णवी का कहना है कि मौजूदा सरकार ने जिस तरह से सेना को खुली छूट दी है, उससे उन्हें उम्मीद है कि सेना इस तरह से ऑपरेशन जारी रखेगी. वैष्णवी ने नेताओं से शहादत पर राजनीति नहीं करने की अपील की.

उन्होंने कहा कि शहादत के बाद जो जोश लोगों में था वो बरकरार रहना चाहिए, तभी सरकार एक्शन ले पाएगी. उन्होंने कहा कि एक एयर स्ट्राइक से कुछ नहीं होने वाला है, आतंकियों के खात्मे के लिए सरकार को और बड़े कदम उठाने चाहिए.

शहीद के परिवार वाले बोले ये बदला काफी नहीं -- इस पर न करें राजनीती 



FEED ON FTP FOLDER NAME----dehradun shahid


एंकर --पुलवामा हमले में शहीद हुए देहरादून के रहने वाले मोहन लाल रतूड़ी का परिवार अभी ईयर स्ट्राइक से संतुष्ट नहीं है मोहनलाल रतूड़ी के परिवारजनों का कहना है कि जब तक आतंकियों को जड़ से खत्म नहीं किया  जाता तब तक उनके पिता की आत्मा को शांति नहीं मिलेगी इतना ही नहीं उनकि बेटी गंगा का कहना है कि बदला तब पूरा होगा जब पुलवामा हमले के मास्टर माइण्ड आतंकी मसूद का खात्मा होगा 


वीओ--शहीद मोहनलाल रतूड़ी के बड़े बेटे शंकर का कहना है कि इन शहादत पर राजनीति नहीं होनी चाहिए जो लोग इन शहादतों  पर राजनीति कर रहे हैं उनसे शहीद का परिवार विनम्र निवेदन कर रहा है कि ऐसा ना करें क्योंकि शहीदों ने राजनीति पार्टियों के लिए नहीं बल्कि देश के लिए अपनी जान दी है शहीद के बेटे  शंकर का कहना है कि सीमा पार आतंकियों पर कार्रवाई तभी सफल होगी जब देश के अंदर बैठे गद्दारों पर सरकार कार्रवाई करती है लिहाजा कश्मीर में बैठे आतंकवाद को पाल रहे लोगों पर भी सरकार और सेना को बड़ी कार्रवाई करनी चाहिए

बाइट --शंकर रतूड़ी--शहीद का बेटा 
बाइट --गंगा रतूड़ी--शहीद की बेटी 

वीओ--वहीं शहीद की बेटी वैष्णवी का कहना है कि मौजूदा सरकार ने जिस तरह से आर्मी को खुली छूट दी है उसके बाद से उन्हें उम्मीद है कि सेना इस तरह के ऑपरेशन जारी रखेगी इतना ही नहीं जो लोग इस मामले को लेकर राजनीति कर रहे हैं उनसे भी वैष्णवी आग्रह कर रही है कि वह ऐसा ना करें । साथ ही परिवार के लोगों का कहना है कि जो जोश और जो भीड़ सड़कों पर उस हादसे के बाद थी वह जोश देशवासियों में हमेशा रहना चाहिए तभी सरकार और आर्मी कोई बड़ा एक्शन ले सकती है वैष्णवी कहती है कि जिस तरह से एयर स्ट्राइक की गई है एक एयर स्ट्राइक से कुछ नहीं होगा इस तरह के कई एक्शन सरकार को लेने होंगे तभी आतंकवाद और आतंकवादियों का खात्मा हो सकता है | 

बाइट --वैष्णवी रतूड़ी --शहीद की बेटी 

--
Regard's 
Kiran Kant Sharma 
Dehradun 
Mob. 9121292990
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.