ETV Bharat / state

उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहा निजी हथियारों का चलन, जटिल प्रक्रिया के बावजूद रोजाना आते हैं सैकड़ों आवेदन - देहरादून न्यूज

उत्तराखंड बनने के 18 वर्षों बाद आज प्रतिदिन सैकड़ों की तादात में राज्य के ज्यादातर जिला प्रशासन कार्यालय व पुलिस के पास हथियार लाइसेंस लेने की आवेदन पत्र पहुंच रहे हैं.ठोस वजह ना होने के बावजूद तेजी से हर वर्ग लाइसेंस लेकर हथियार रखने को एक फैशन के तौर पर अपना रहा है.

निजी हथियारों का चलन
author img

By

Published : Mar 18, 2019, 11:53 PM IST

देहरादूनः प्रदेश में पिछले कुछ समय से निजी हथियारों का चलन तेजी से बढ़ रहा है. निजी तौर पर हथियार रखना जो कभी संगीन अपराधों से बचने का सुरक्षा कवच हुआ करता था, वहीं आज एक स्टेटस सिंबल बन चुका है. बदलते समय के साथ आज हथियार रखने का चलन इस कदर पढ़ चुका है कि बीते समय की तुलना वर्तमान में लाइसेंस लेने की प्रक्रिया जटिल व लंबी होने के बावजूद आज लोग लगातार तमाम कठिन औपचारिकताएं को पूरी कर किसी भी कीमत में हथियार रखना पसंद कर रहे हैं. उत्तराखंड बनने के 18 वर्षों बाद आज प्रतिदिन सैकड़ों की तादात में राज्य के ज्यादातर जिला प्रशासन कार्यालय व पुलिस के पास हथियार लाइसेंस लेने की आवेदन पत्र पहुंच रहे हैं.

कभी बीते समय में निजी हथियारों को रखने का सरोकार अपने व्यापार, अपने धन, अपनी निजी सुरक्षा सहित संगीन अपराध घटनाओं के समय आत्म सुरक्षा की दृष्टि के अलावा खुशी के समय हथियार को इजहार करने का तरीका होता था.

राज्य में लाइसेंसी हथियार रखने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. राज्य के ज्यादातर जिला प्रशासन कार्यालय व पुलिस के पास हथियार लाइसेंस लेने की आवेदन पत्र पहुंच रहे हैं.

आज इन तमाम वजहों के ना होने के बावजूद भी हथियार रखना एक स्टेटस सहित फैशन का चलन बनता जा रहा है जो दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. अन्य वर्ग के साथ ही साधु संत समाज में भी बड़ा हथियार रखने का क्रेज देखा जा रहा है. जहां एक समय साधु संतों के समाज में हथियार रखने जैसी कोई परंपरा या चलन नहीं था. वहीं वर्तमान समय में साधु संत समाज में भी लाइसेंसी हथियार रखने का चलन बढ़ता चला जा रहा है.

बात अगर उत्तराखंड की धर्म नगरी हरिद्वार जिले की करें तो यहां साधु समाज के पास भारी मात्रा में निजी हथियार लाइसेंस उपलब्ध हैं, वहीं देहरादून की बात करें तो यहां भी हथियार रखने की ठोस वजह ना होने के बावजूद तेजी से हर वर्ग लाइसेंस लेकर हथियार रखने को एक फैशन के तौर पर अपना रहा है.
देहरादून में सन 1972 से लाइसेंसी हथियारों को बेचने वाले श्यामसुंदर के मुताबिक किसी जमाने में कुछ चुनिंदा लोगों ही हथियार का लाइसेंस इसलिए प्राप्त करते थे क्योंकि उनको खुद की सुरक्षा करनी रहती थी.

वही आज बदलते समय के अनुसार हथियार रखने की खास वजह के ना होने के बावजूद भी वर्तमान में पिस्टल, रिवाल्वर सहित अन्य तरह के हथियार रखना जरूरी स्टेटस सिंबल बनाये रखने के साथ ही फैशन बन गया है.उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2014 लोकसभा चुनाव के अंतर्गत प्रदेशभर से अगर लाइसेंसी हथियारों की संख्या की बात करें तो 26,080 लोगों ने चुनाव आचार संहिता के दौरान अपने लाइसेंसी निजी हथियारों को सत्यापन नियम के तहत थाना चौकी और एजेंसियों जमा किए थे.

वहीं आंकड़ा बढ़कर वर्ष 2017 उत्तराखंड विधानसभा में हथियारों 42246 का हो गया था. वहीं वर्तमान समय में उत्तराखंड में निजी लाइसेंसधारी हत्यारों का आंकड़ा 60 हजार के पार पहुंच चुका है। अभी 2019 आगामी लोकसभा चुनाव में आचार संहिता के चलते अभी तक 24,825 लाइसेंसी लोग अपने हथियारों को जमा करा चुके हैं हालांकि यह आंकड़ा अभी बढ़ता जाएगा.

ऐसे में यह साफ तौर पर माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्यों की तर्ज पर निजी हथियार रखना लोगों की स्टेटस और फैशन में जुड़ता जा रहा है वह इस मामले में उत्तराखंड में अपराध व कानून व्यवस्था की कमान संभालने वाले महानिदेशक अशोक कुमार का भी मानना है कि समय के अनुसार उत्तराखंड में निजी हथियारों लाइसेंस लेने की होड़ लगी हुई है.


लोग अब इसे स्टेटस और रुतबे से जोड़कर फैशन के तर्ज पर लेना पसंद कर रहे हैं. इसका एक मुख्य कारण यह भी है कि जहां उत्तराखंड देहरादून हरिद्वार, उधम सिंह नगर, नैनीताल जैसे कई मैदानी जिलों में बाहर से आकर लोग बसने के चलते भीड़भाड़ होने से अपराध के मामले में असुरक्षा का भाव भी लोगों में आया. जिसके चलते में लोग लाइसेंसी हथियार को रखना अपनी जरूरत समझ रहे हैं.

देहरादूनः प्रदेश में पिछले कुछ समय से निजी हथियारों का चलन तेजी से बढ़ रहा है. निजी तौर पर हथियार रखना जो कभी संगीन अपराधों से बचने का सुरक्षा कवच हुआ करता था, वहीं आज एक स्टेटस सिंबल बन चुका है. बदलते समय के साथ आज हथियार रखने का चलन इस कदर पढ़ चुका है कि बीते समय की तुलना वर्तमान में लाइसेंस लेने की प्रक्रिया जटिल व लंबी होने के बावजूद आज लोग लगातार तमाम कठिन औपचारिकताएं को पूरी कर किसी भी कीमत में हथियार रखना पसंद कर रहे हैं. उत्तराखंड बनने के 18 वर्षों बाद आज प्रतिदिन सैकड़ों की तादात में राज्य के ज्यादातर जिला प्रशासन कार्यालय व पुलिस के पास हथियार लाइसेंस लेने की आवेदन पत्र पहुंच रहे हैं.

कभी बीते समय में निजी हथियारों को रखने का सरोकार अपने व्यापार, अपने धन, अपनी निजी सुरक्षा सहित संगीन अपराध घटनाओं के समय आत्म सुरक्षा की दृष्टि के अलावा खुशी के समय हथियार को इजहार करने का तरीका होता था.

राज्य में लाइसेंसी हथियार रखने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. राज्य के ज्यादातर जिला प्रशासन कार्यालय व पुलिस के पास हथियार लाइसेंस लेने की आवेदन पत्र पहुंच रहे हैं.

आज इन तमाम वजहों के ना होने के बावजूद भी हथियार रखना एक स्टेटस सहित फैशन का चलन बनता जा रहा है जो दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. अन्य वर्ग के साथ ही साधु संत समाज में भी बड़ा हथियार रखने का क्रेज देखा जा रहा है. जहां एक समय साधु संतों के समाज में हथियार रखने जैसी कोई परंपरा या चलन नहीं था. वहीं वर्तमान समय में साधु संत समाज में भी लाइसेंसी हथियार रखने का चलन बढ़ता चला जा रहा है.

बात अगर उत्तराखंड की धर्म नगरी हरिद्वार जिले की करें तो यहां साधु समाज के पास भारी मात्रा में निजी हथियार लाइसेंस उपलब्ध हैं, वहीं देहरादून की बात करें तो यहां भी हथियार रखने की ठोस वजह ना होने के बावजूद तेजी से हर वर्ग लाइसेंस लेकर हथियार रखने को एक फैशन के तौर पर अपना रहा है.
देहरादून में सन 1972 से लाइसेंसी हथियारों को बेचने वाले श्यामसुंदर के मुताबिक किसी जमाने में कुछ चुनिंदा लोगों ही हथियार का लाइसेंस इसलिए प्राप्त करते थे क्योंकि उनको खुद की सुरक्षा करनी रहती थी.

वही आज बदलते समय के अनुसार हथियार रखने की खास वजह के ना होने के बावजूद भी वर्तमान में पिस्टल, रिवाल्वर सहित अन्य तरह के हथियार रखना जरूरी स्टेटस सिंबल बनाये रखने के साथ ही फैशन बन गया है.उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2014 लोकसभा चुनाव के अंतर्गत प्रदेशभर से अगर लाइसेंसी हथियारों की संख्या की बात करें तो 26,080 लोगों ने चुनाव आचार संहिता के दौरान अपने लाइसेंसी निजी हथियारों को सत्यापन नियम के तहत थाना चौकी और एजेंसियों जमा किए थे.

वहीं आंकड़ा बढ़कर वर्ष 2017 उत्तराखंड विधानसभा में हथियारों 42246 का हो गया था. वहीं वर्तमान समय में उत्तराखंड में निजी लाइसेंसधारी हत्यारों का आंकड़ा 60 हजार के पार पहुंच चुका है। अभी 2019 आगामी लोकसभा चुनाव में आचार संहिता के चलते अभी तक 24,825 लाइसेंसी लोग अपने हथियारों को जमा करा चुके हैं हालांकि यह आंकड़ा अभी बढ़ता जाएगा.

ऐसे में यह साफ तौर पर माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्यों की तर्ज पर निजी हथियार रखना लोगों की स्टेटस और फैशन में जुड़ता जा रहा है वह इस मामले में उत्तराखंड में अपराध व कानून व्यवस्था की कमान संभालने वाले महानिदेशक अशोक कुमार का भी मानना है कि समय के अनुसार उत्तराखंड में निजी हथियारों लाइसेंस लेने की होड़ लगी हुई है.


लोग अब इसे स्टेटस और रुतबे से जोड़कर फैशन के तर्ज पर लेना पसंद कर रहे हैं. इसका एक मुख्य कारण यह भी है कि जहां उत्तराखंड देहरादून हरिद्वार, उधम सिंह नगर, नैनीताल जैसे कई मैदानी जिलों में बाहर से आकर लोग बसने के चलते भीड़भाड़ होने से अपराध के मामले में असुरक्षा का भाव भी लोगों में आया. जिसके चलते में लोग लाइसेंसी हथियार को रखना अपनी जरूरत समझ रहे हैं.

Intro:pls नोट desk महोदय, इस spl स्टोरी DG, LO की बाईट अपडेट कर स्क्रिप्ट बढ़ाई गई हैं। कृपया बाईट और उसके ऊपर उनके द्वारा दी गई प्रतिक्रिया को स्टोरी में अपडेट करने का कष्ट करें। देहरादून- निजी तौर पर हथियार रखना जो कभी संगीन अपराधों से बचने का सुरक्षा कवच हुआ करता था वहीं आज एक स्टेटस सिंबल बन चुका है। बदलते समय के साथ आज हथियार रखने का चलन इस कदर पढ़ चुका है कि बीते समय की तुलना वर्तमान में लाइसेंस लेने की प्रक्रिया जटिल व लंबी होने के बावजूद आज लोग लगातार तमाम कठीन औपचारिकताएं को पूरी कर किसी भी कीमत में हथियार रखना पसंद कर रहे हैं । उत्तराखंड बनने के 18 वर्षों बाद आज प्रतिदिन सैकड़ों की तादात में राज्य के ज्यादातर जिला प्रशासन कार्यालय व पुलिस पके पास हथियार लाइसेंस लेने की आवेदन पत्र पहुंच रहे हैं।


Body:कभी बीते समय में निजी हथियारों को रखने का सरोकार अपने व्यापार ,अपने धन ,अपनी निजी सुरक्षा सहित संगीन अपराध घटनाओं के समय आत्म सुरक्षा के दृष्टि के अलावा खुशी के समय हथियार को इजहार करने का तरीका होता था। आज इन तमाम वजहों के ना होने के बावजूद भी हथियार रखना एक स्टेटस सहित फैशन का चलन बनता जा रहा है जो दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। अन्य वर्ग के साथ ही साधू संत समाज में भी बड़ा हथियार रखने का क्रेज़- जहाँ एक समय साधु संतों के समाज में हथियार रखने जैसी कोई परंपरा या चलन नहीं था वही वर्तमान समय में साधु संत समाज में भी लाइसेंसी हथियार रखने का तेज़ी से चलन बढ़ता चला जा रहा है । बात अगर उत्तराखंड की धर्म नगरी हरिद्वार ज़िले की करे तो यहाँ साधु समाज के पास भारी मात्रा में निजी हथियार लाइसेंस उपलब्ध है। वहीं देहरादून की बात करें तो यहां भी हथियार रखने की ठोस वजह ना होने के बावजूद तेजी से हर वर्ग लाइसेंस लेकर हथियार रखने को एक फैशन के तौर पर अपना रहा हैं। देहरादून में सन 1972 से लाइसेंसी हथियारों को बेचने वाले श्याम सुंदर के मुताबिक किसी जमाने में कुछ चुनिंदा लोगों ही हथियार का लाइसेंस इसलिए प्राप्त करते थे क्योंकि उनको अपने व्यापार,धन सुरक्षा व मुसीबत के समय कवच सहित लूट,हत्या, डकैती व अन्य संगीन अपराधों के समय अपने सुरक्षा के मद्देनजर अपने हथियारों की जरूरत पड़ती थी। वही आज बदलते समय के अनुसार हथियार रखने की तमाम जरूरी व ख़ास वजह के ना होने के बावजूद भी वर्तमान में पिस्टल, रिवाल्वर, बंदूक सहित अन्य तरह के वैपन रखना जरूरी स्टेटस सिंबल बनाये रखने के साथ ही फैशन बन गया है। tik tek with Shyam sundar gun vikreta


Conclusion:उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2014 लोकसभा चुनाव के अंतर्गत उत्तराखंड प्रदेशभर से अगर लाइसेंसी हथियारों की संख्या की बात करे तो 26080 लोगों ने चुनाव आचार संहिता के दौरान अपने लाइसेंसी निजी हथियारों को सत्यापन नियम के तहत थाना चौकी व में एजेंसियों जमा किए थे। वहीं आंकड़ा बढ़कर वर्ष 2017 उत्तराखंड विधानसभा में हथियारों 42246 का हो गया था. वही वर्तमान समय में उत्तराखंड में निजी लाइसेंस धारी हत्यारों का आंकड़ा 60 हज़ार के पार पहुंच चुका है। अभी 2019 आगामी लोकसभा चुनाव में आचार संहिता के चलते अभी तक 24825 लाइसेंसी लोग अपने हथियारों को जमा करा चुके हैं हालांकि यह आंकड़ा अभी बढ़ता जाएगा। ऐसे में यह साफ तौर पर माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्यों की तर्ज पर निजी हथियार रखना लोगों की स्टेटस और फैशन में जुड़ता जा रहा है वह इस मामले में उत्तराखंड में अपराध व कानून व्यवस्था की कमान संभालने वाले महा निदेशक अशोक कुमार का भी मानना है कि समय के अनुसार उत्तराखंड में निजी हथियारों लाइसेंस लेने की होड़ लगी हुई है लोग अब इसे स्टेटस और रुतबे से जोड़कर फैशन उमा तर्ज पर लेना पसंद कर रहे हैं इसका एक मुख्य कारण यह भी है कि जहां उत्तराखंड देहरादून हरिद्वार ,उधम सिंह नगर,नैनीताल जैसे कई मैदानी जिलों में बाहर से आकर लोग बसने के चलते भीड़भाड़ होने से अपराध के मामले में असुरक्षा का भाव भी लोगों में आया, जिसके चलते में लोग लाइसेंसी हथियार को रखना अपनी जरूरत समझ रहे हैं। बाईट-अशोक कुमार,डीजी,अपराध व कानून व्यवस्था,उत्तराखंड
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.