बागेश्वर: प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. ग्रामीण अंचलों में बनने वाली नई सरकार को लेकर इन दिनों चुनावी हलचल भी बढ़ गयी है. वहीं इसे लेकर बागेश्वर जनपद में भी पंचायत चुनावों की धूम मची हुई है. हर कोई उम्मीदवार अपनी जीत पक्की बता रहा है.
गौर हो कि जनपद में 20 सिंतबर से 23 तक जिला पंचायतों की 19 सीटों में भाजपा कांग्रेस पार्टी समर्थित प्रत्याशियों सहित दर्जनों निर्दलीय प्रत्याशियों ने ढोल नगाड़ों के साथ नाचते हुए अपने-अपने समर्थकों के साथ नामांकन भरा है. जनपद के तीनों ब्लॉकों में ग्राम प्रधानों, बीडीसी मेंम्बर और जिला पंचायत सदस्यों के पद के लिए अब केवल मंगलवार तक का समय बचा हुआ है.
पढ़ें- चुनावी दंगल में उतरी यूकेडी, कांग्रेस और बीजेपी पर उपेक्षा का लगाया आरोप
अगर बात करें जनपद के त्रिस्तरीय ढांचे की तो जिले में कुल तीन ब्लॉक हैं, बागेश्वर ,कपकोट ,गरुड़ और 19 जिला पंचायत सदस्यों की सीटें हैं. वहीं इस बार सबसे खास बात ये है कि पंचायती चुनावों में महिला सशक्तिकरण के तहत जनपद में ग्राम प्रधानों, बीडीसी मेंबर और जिला पंचायत सदस्यों के अधिकतर पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं. जिसमें महिलाएं बढ़ चढ़ कर हिस्स्सा ले रही हैं. ग्रामीण इलाकों में जनता आगामी तिथियों को वोट कर अपने गांव की सरकर चुनेंगी. पंचायत चुनावों में प्रत्याशी ग्रामीण इलाकों की समस्याओं जैसे बिजली, पेयजल, सड़क, संचार, शिक्षा, स्वास्थ्य, पलायन आदि को चुनावों में मुद्दा बना रहे हैं.
वहीं, कपकोट ब्लॉक के सुदुरवर्ती जिला पंचायत सदस्य सीट बदियाकोट से चुनाव लड़ रही बसंती देवी का कहना है कि इससे पूर्व में वह अपने गांव की प्रधान रह चुकी हैं, अब यहां जनता जिला पंचायत के लिए उन्हें अपना आशीर्वाद दे रही है. वहीं दूसरी ओर बागेश्वर ब्लॉक के कांडा तहसील के रेखाड़ी में बीडीसी पद से पहली बार युवा महिला प्रत्याशी कल्पना चन्दोला चुनाव लड़ रही हैं. उनका मानना है कि राज्य सरकार द्वारा पंचायतों में महिला सशक्तिकरण के तहत महिलाओं की पंचायती चुनावों में अहम भूमिका नजर आ रही है. साथ ही उनका कहना है कि ग्रामीण इलाकों की मूलभूत समस्याओं का निस्तारण करना उनका सर्वप्रथम उद्देश्य होगा. वहीं भाजपा के कपकोट विधायक बलवंत सिंह भौर्याल ने कहा कि भाजपा जिले की सभी जिला पंचायत सीटों पर अपना परचम लहराएगी और इस बार भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी.