ETV Bharat / state

सुप्रीम कोर्ट के आदेश से लगेगी भ्रष्टाचार पर लगाम, सीसीटीवी से लैस होंगे बागेश्वर के सभी थाने - बागेश्वर हिंदी समाचार

सुप्रीम कोर्ट की ओर से देश के सभी पुलिस थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश दिए गए हैं. इसी कड़ी में बागेश्वर के सभी पुलिस थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की तैयारी तेज कर दी गई है. सभी थानों पर सीसीटीवी कैमरे दस दिनों में लग जाएंगे.

bageshwar
सीसीटीवी से लैस होंगे बागेश्वर के सभी थाने
author img

By

Published : Mar 12, 2021, 7:54 AM IST

बागेश्वर: पुलिस की कार्यप्रणाली और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने देश के सभी थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश दिए थे. जिस पर बागेश्वर पुलिस ने अमल करना शुरू कर दिया है. बागेश्वर में पुलिस कार्यप्रणाली को और पारदर्शी बनाने के लिए सभी थानों में ऑडियोयुक्त सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने की योजना है. यह काम अगले दस दिनों में पूरा कर लिया जाएगा.

जिले के सभी थानों पर अब तीसरी आंख की नजर होगी. थाने में आने-जाने वाले लोगों से लेकर ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों व कर्मियों के पल-पल की गतिविधि कैमरे में कैद होगी. इन कैमरों में वीडियो के साथ-साथ ऑडियो भी रिकॉर्ड होगी. यानि जो भी कार्रवाई पुलिस करेगी उसकी आवाज भी साफ होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: कल से 'आजादी का अमृत महोत्सव' कार्यक्रम का होगा शुभारंभ, देहरादून और अल्मोड़ा में आयोजित होंगे कार्यक्रम

बता दें कि बागेश्वर जिले में कुल छह थाने और कोतवाली (कांडा, झिरौली, कपकोट, बैजनाथ, कौसानी और बागेश्वर) हैं. पुलिस अधीक्षक बागेश्वर ने बताया कि गाइडलाइन मिलने के बाद पुलिस विभाग मुश्तैदी से कार्य में जुट गया है. सभी थानों में अगले दस दिन में ऑडियोयुक्त कैमरे लगा दिए जाएंगे. जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जल्द ही इस पर कार्य भी शुरू हो जाएगा. पुलिस विभाग को अभी डेढ़ लाख रुपए की धनराशि प्राप्त हो चुकी हैं. अगर जरूरत पड़ी तो इस कार्य में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी.

बागेश्वर: पुलिस की कार्यप्रणाली और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने देश के सभी थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश दिए थे. जिस पर बागेश्वर पुलिस ने अमल करना शुरू कर दिया है. बागेश्वर में पुलिस कार्यप्रणाली को और पारदर्शी बनाने के लिए सभी थानों में ऑडियोयुक्त सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने की योजना है. यह काम अगले दस दिनों में पूरा कर लिया जाएगा.

जिले के सभी थानों पर अब तीसरी आंख की नजर होगी. थाने में आने-जाने वाले लोगों से लेकर ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों व कर्मियों के पल-पल की गतिविधि कैमरे में कैद होगी. इन कैमरों में वीडियो के साथ-साथ ऑडियो भी रिकॉर्ड होगी. यानि जो भी कार्रवाई पुलिस करेगी उसकी आवाज भी साफ होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: कल से 'आजादी का अमृत महोत्सव' कार्यक्रम का होगा शुभारंभ, देहरादून और अल्मोड़ा में आयोजित होंगे कार्यक्रम

बता दें कि बागेश्वर जिले में कुल छह थाने और कोतवाली (कांडा, झिरौली, कपकोट, बैजनाथ, कौसानी और बागेश्वर) हैं. पुलिस अधीक्षक बागेश्वर ने बताया कि गाइडलाइन मिलने के बाद पुलिस विभाग मुश्तैदी से कार्य में जुट गया है. सभी थानों में अगले दस दिन में ऑडियोयुक्त कैमरे लगा दिए जाएंगे. जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जल्द ही इस पर कार्य भी शुरू हो जाएगा. पुलिस विभाग को अभी डेढ़ लाख रुपए की धनराशि प्राप्त हो चुकी हैं. अगर जरूरत पड़ी तो इस कार्य में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.