ETV Bharat / state

कौसानी महोत्सव का रंगारंग आगाज, कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने कही ये बात - कपकोट विधायक सुरेश गड़िया

कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने कौसानी महोत्सव 2022 का शुभारंभ किया. महोत्सव में लोक गायिका मीना राणा, इंदर आर्या, रमेश बाबू गोस्वामी ने शानदार प्रस्तुतियां दी. उनके गीतों पर लोग झूमने को मजबूर हुए.

Kausani Mahotsav 2022
कौसानी महोत्सव का रंगारंग आगाज
author img

By

Published : Nov 20, 2022, 9:05 AM IST

Updated : Nov 20, 2022, 9:43 AM IST

बागेश्वरः कौसानी महोत्सव का रंगारंग आगाज हो गया है. समाज कल्याण मंत्री चंदन राम दास ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर मेले का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने विकास प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया. वहीं, विभिन्न योजना के तहत लाभार्थियों को 57 लाख के चेक वितरित किए. जबकि, महोत्सव में लोक गायिका मीना राणा, इंदर आर्या, रमेश बाबू गोस्वामी के गीतों पर लोग जमकर झूमे.

अनासक्ति आश्रम कौसानी (Anasakti Ashram Kausani) में आयोजित महोत्सव में पहुंचे कैबिनेट मंत्री चंदन दास ने कहा कि कौसानी महात्मा गांधी समेत कवि सुमित्रानंदन पंत की कर्मस्थली रही है. कौसानी में पेयजल की समस्या है. पेयजल समस्या को दूर करने के लिए कौसानी पेयजल योजना (Kausani Drinking Water Scheme) स्वीकृत कर दी गई है. जल्द ही पेयजल समस्या दूर होगी. इसके अलावा कौसानी-भतड़िया सड़क का भी जल्द डामरीकरण किया जाएगा.

कौसानी महोत्सव का रंगारंग आगाज.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में जानलेवा साबित हो रही घुमावदार सड़कें, हर साल सैकड़ों लोग गंवा रहे जान, ये हैं कारण

कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास (Cabinet Minister Chandan Ram Das) ने कहा कि कौसानी महोत्सव की मांग लंबे समय से थी, जिसे उन्होंने पूरा किया है. उनका प्रयास है कि खादी के साथ ही स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर भी लोकल टू वोकल को बढ़ावा दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अनाथ बालिकाओं की शादी का जिम्मा प्रदेश सरकार की होगी, यह शासनादेश जल्द जारी किए जाएगा.

उत्तराखंड में 2 ISBP बनाए जाएंगेः मंत्री दास ने कहा कि इससे पहले परिवहन विभाग 300 करोड़ के घाटे में था, अब घाटा पूरा कर निगम 30 करोड़ के मुनाफे में है. उत्तराखंड में 2 आधुनिक आईएसबीटी निर्माण किए जाएंगे. 600 नई बसों का बेड़ा जल्द ही संचालित किया जाएगा. जिसमें 200 सीएनजी, 200 इलेक्ट्रिक बसें और 200 पहाड़ों के लिए छोटी गाड़ियां खरीदे जाएंगे.

वहीं, जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने कहा कि पर्यटन व संस्कृति विकास में कौसानी महोत्सव मील का पत्थर साबित होगा. कपकोट विधायक सुरेश गड़िया (Kapkot MLA Suresh Gariya) ने कुमाउंनी भाषा में भाषण देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार पर्यटन विकास के लिए विशेष कार्य कर रही है. जिसके तहत कई स्थानों में महोत्सव आयोजित किए जा रहे हैं. वहीं, डीएम अनुराधा पाल ने कहा कि उनका प्रयास है कि जिले में नए पर्यटन स्थल विकसित किए जाएं.

बागेश्वरः कौसानी महोत्सव का रंगारंग आगाज हो गया है. समाज कल्याण मंत्री चंदन राम दास ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर मेले का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने विकास प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया. वहीं, विभिन्न योजना के तहत लाभार्थियों को 57 लाख के चेक वितरित किए. जबकि, महोत्सव में लोक गायिका मीना राणा, इंदर आर्या, रमेश बाबू गोस्वामी के गीतों पर लोग जमकर झूमे.

अनासक्ति आश्रम कौसानी (Anasakti Ashram Kausani) में आयोजित महोत्सव में पहुंचे कैबिनेट मंत्री चंदन दास ने कहा कि कौसानी महात्मा गांधी समेत कवि सुमित्रानंदन पंत की कर्मस्थली रही है. कौसानी में पेयजल की समस्या है. पेयजल समस्या को दूर करने के लिए कौसानी पेयजल योजना (Kausani Drinking Water Scheme) स्वीकृत कर दी गई है. जल्द ही पेयजल समस्या दूर होगी. इसके अलावा कौसानी-भतड़िया सड़क का भी जल्द डामरीकरण किया जाएगा.

कौसानी महोत्सव का रंगारंग आगाज.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में जानलेवा साबित हो रही घुमावदार सड़कें, हर साल सैकड़ों लोग गंवा रहे जान, ये हैं कारण

कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास (Cabinet Minister Chandan Ram Das) ने कहा कि कौसानी महोत्सव की मांग लंबे समय से थी, जिसे उन्होंने पूरा किया है. उनका प्रयास है कि खादी के साथ ही स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर भी लोकल टू वोकल को बढ़ावा दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अनाथ बालिकाओं की शादी का जिम्मा प्रदेश सरकार की होगी, यह शासनादेश जल्द जारी किए जाएगा.

उत्तराखंड में 2 ISBP बनाए जाएंगेः मंत्री दास ने कहा कि इससे पहले परिवहन विभाग 300 करोड़ के घाटे में था, अब घाटा पूरा कर निगम 30 करोड़ के मुनाफे में है. उत्तराखंड में 2 आधुनिक आईएसबीटी निर्माण किए जाएंगे. 600 नई बसों का बेड़ा जल्द ही संचालित किया जाएगा. जिसमें 200 सीएनजी, 200 इलेक्ट्रिक बसें और 200 पहाड़ों के लिए छोटी गाड़ियां खरीदे जाएंगे.

वहीं, जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने कहा कि पर्यटन व संस्कृति विकास में कौसानी महोत्सव मील का पत्थर साबित होगा. कपकोट विधायक सुरेश गड़िया (Kapkot MLA Suresh Gariya) ने कुमाउंनी भाषा में भाषण देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार पर्यटन विकास के लिए विशेष कार्य कर रही है. जिसके तहत कई स्थानों में महोत्सव आयोजित किए जा रहे हैं. वहीं, डीएम अनुराधा पाल ने कहा कि उनका प्रयास है कि जिले में नए पर्यटन स्थल विकसित किए जाएं.

Last Updated : Nov 20, 2022, 9:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.