मसूरी/धनौल्टी/अल्मोड़ा/पिथौरागढ़: उत्तराखंड में कई जगहों पर बर्फबारी का नया दौर शुरू हो गया है. उत्तरकाशी सहित अल्मोड़ा, धनौल्टी, मसूरी और पिथौरागढ़ में शुक्रवार को जमकर बर्फबारी हुई है. जिसकी वदह से पूरा इलाका बर्फ की सफेद चादर से ढक गया है. वहीं, निचले इलाकों में रुक-रुक कर बारिश और ओले गिर रहे हैं.
उत्तराखंड के कई इलाकों में बीते दिन दिनों से बर्फबारी का सिलसिला जारी है. राजधानी देहरादून समेत कई इलाकों में हालांकि हल्की धूप निकली है, लेकिन पहाड़ी इलाके बर्फ से ढके हैं. बात करें अल्मोड़ा की तो अल्मोड़ा के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है.
शुक्रवार को जिले के स्याहीदेवी, बिनसर, मोतियापाथर, जागेश्वर, वृद्ध जागेश्वर, पनुवानौला, शौकियाथल, चौबटिया, झांकरसैम में भारी हिमपात हुआ है. जिसके बाद अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में भी हिमपात होने की संभावना बनी हुई है. लंबे इंतजार के बाद अल्मोड़ा जिले की कई चोटियों में हिमपात का खूबसूरत नजारा देखने को मिला है. जिसके बाद सैलानी अल्मोड़ा की तरफ खिंचे चले आ रहे हैं.
धनौल्टी में जमकर हुई बर्फबारी
धनौल्टी में बीते दो दिनों से जमकर बर्फबारी हो रही है. जिसकी वजह से धनौल्टी पर्यटकों से गुलजार होने लगी है. वहीं देर रात भारी बर्फबारी के चलते चम्बा-मसूरी NH-707A बंद हो गया है, जिसे खोलने का काम स्थानीय प्रशासन कर रहा है. बर्फबारी के बीच धनौल्टी के आलू फार्म, व्यू प्वाइंट, तुरतुरिया, इकोपार्क, सुरकंडा देवी जैसी जगहों पर बर्फ की मोटी चादर है. जो सैलानियों को काफी आकर्षित कर रहा है.
ये भी पढ़ें: देखनी है 'जन्नत' तो चले आइए उत्तराखंड
धनौल्टी प्रशासन की सलाह
भारी बर्फबारी के चलते पर्यटक धनौल्टी का रूख कर रहे हैं. तापमान में गिरावट दर्ज होने के कारण सड़कों पर पाला जम गया है, जिसकी वजह से वाहनों के फिसलने का खतरा बना हुआ है. ऐसे में जिला प्रशासन अनुभवी ड्राइवरों के साथ धनौल्टी की यात्रा करने की सलाह दे रहा है.
मुनस्यारी में बर्फबारी
पिथौरागढ़ के ऊंचे इलाकों में बीती रात से ही जमकर बर्फबारी हो रही है. भारी बर्फबारी के कारण थल-मुनस्यारी रोड कालामुनी के पास बंद हो गया है, जिसे खोलने में जिला प्रशासन जुटा हुआ है. वहीं, लगातार हो रही बर्फबारी के कारण मुनस्यारी सफेद चादर में लिपट गया है. पर्यटक और स्थानीय लोग मुनस्यारी में सीजन की पहली बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं.
हिमनगरी मुनस्यारी और पर्यटन स्थल चौकोड़ी समेत जिले की सभी ऊंची चोटियां बर्फ की सफेद चादर से पट गई हैं. भारी बर्फबारी के बीच सैलानी और स्थानीय होटल कारोबारियों के चेहरे भी खिल गये हैं. होटल कारोबारियों ने इस बर्फबारी से पर्यटन कारोबार के बढ़ने की उम्मीद जताई है.
ये भी पढ़ें: पहाड़ों की रानी मसूरी और धनौल्टी में बर्फ के फाहे गिरते देख झूम उठे सैलानी
मसूरी में उमड़ा जनसैलाब
पहाड़ों की रानी मसूरी में शुक्रवार को बर्फबारी हुई. जिसकी वजह से शहर में पर्यटकों की संख्या में काफी इजाफा देखने को मिला. सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन ने मसूरी से धनौल्टी जाने वाले मार्ग को सुवाखोली के पास बंद कर दिया गया. साथ ही मसूरी लाल टिब्बा, जाने वाले लोगों को भी पिक्चर पैलेस पर बैरियर लगाकर रोका जा रहा है. शुक्रवार को मसूरी माल रोड में भी दिनभर बर्फबारी होती रही, जिसका पर्यटकों ने जमकर लुफ्त उठाया. मसूरी में बढ़ते पर्यटकों की वजह से गांधी चौक, पिक्चर पैलेस और टिहरी बाईपास पर वाहनों की भारी भीड़ आने की वजह से जाम लग गया. जिसको व्यवस्थित करने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी.
मसूरी कोतवाल देवेंद्र असवाल ने बताया कि मसूरी भारी पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए मसूरी में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं, मसूरी में पर्यटकों की भारी भीड़ को देखने हुए एक्शन प्लान तैयार किया गया है और पुलिस बल को तैनात किया गया है.