सोमेश्वर: राजकीय इंटर कॉलेज मनसारीनाला चौड़ा में रोग प्रतिरोधक शक्ति को बढ़ाने के लिए औषधीय बगीचा तैयार किया जा रहा है. जिसमें तुलसी, एलोवेरा, घृतकुमारी, ब्राह्मी, पुदीना, चोपचीनी, तेजपत्ता आदि पौधे रोपे जा रहे हैं. इसके अतिरिक्त शुक्रवार को प्रधानाचार्य गिरीश चंद्र आर्य के नेतृत्व में विद्यालय परिसर में 'FRUIT FOR FUTURE' कार्यक्रम के अंतर्गत कागजी नींबू, बड़ा नींबू, अनार, शहतूत, कनेर, दाड़िम, देवदार, गुलाब, गेंदा, अमरूद आदि कुल 94 पौधे रोपित किये गए.
पढ़ें: टमाटर की लाली से किसानों के चेहरे खिले, अच्छे दाम मिलने से हुई बल्ले-बल्ले
बता दें कि इनदिनों उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. वहीं, अभी तक इस महामारी के लिए कोई वैक्सीन तैयार नहीं हो पाई है. ये संक्रमण ऐसे लोगों को अपनी चपेट में जल्दी ले रहा है. जिनकी एम्युनिटी पावर कम है. वहीं, चिकित्सक भी बुखार, खांसी आदि की शिकायत पर एम्युनिटी बढ़ाने वाली आयुर्वेदिक दवाओं के सेवन करने की सलाह दे रहे हैं. ऐसे में सोमेश्वर के राजकीय इंटर कॉलेज के शिक्षक विद्यालय परिसर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले पौधों का औषधीय बगीचा तैयार कर रहे हैं.
इस मौके पर शिक्षकों ने कहा कि आज की परिस्थितियों में ऑनलाइन अध्यापन तो हो रहा है, लेकिन उनकी मॉनिटरिंग नहीं हो पा रही है. प्रधानाचार्य ने कहा कि मॉनिटरिंग हेतु उठाया गया यह कदम छात्र हित में होगा. जिससे सभी बच्चे अपनी कॉपी में अपना कार्य पूर्ण करेंगे और उन्हें अध्ययन में आसानी रहेगी. वहीं, इस पौधारोपण में प्रधानाचार्य जीसी आर्य, अभिभावक संघ अध्यक्ष उमेश मेहरा, शिक्षक कमल नाथ, अवन्तिका शाह, रजनी बिष्ट, कविता जोशी, नीतू कर्नाटक, धन सिंह व बच्चों के अभिभावकों ने प्रतिभाग किया.