अल्मोड़ा: कोरोनाकाल में फड़ और ठेली-रेहड़ी वालों का कारोबार चौपट होने से छोटे व्यवसायियों के सामने आर्थिक संकट गहराता जा रहा है. इसे देखते हुए केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना संचालित की गई है. इस योजना के अंतर्गत फड़ और ठेली-रेहड़ी वालों को सब्सिडी के तहत लोन उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं, अल्मोड़ा में इस योजना का लाभ लेने के लिए दर्जनों लोग आवेदन कर चुके हैं.
नगर पालिका के मिशन मैनेजर मनोज ने बताया कि इस योजना में फड़ और ठेली लगाने वाले लोगों को 10 हजार रुपए का लोन दिया जा रहा है. इसके तहत लोगों को 90 प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रही है, सब्सिडी का 70 प्रतिशत केंद्र सरकार और 20 प्रतिशत राज्य सरकार वहन करेगी. उन्होंने बताया कि अल्मोड़ा में 87 फड़ और ठेली व्यवसायी रजिस्टर्ड हैं. इस योजना का लाभ लेने के लिए इनमें से अभी तक10 लोगों के आवेदन आए हैं. इसके अलावा योजना का लाभ लेने के लिए लोगों की ओर से लगातार आवेदन किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बकरीद पर कोरोना का साया, बिक्री नहीं होने से बकरा कारोबारियों में मायूसी
उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के समय मे फड़, ठेली लगाकर गुजरा कर रहे लोगों को आर्थिक स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार ने उन्हें थोड़ा राहत दी है. जिससे वे अपना व्यवसाय पुन: शुरू कर सके. इस योजना से छोटे व्यवसायियों को काफी लाभ मिलेगा. सरकार ने इस योजना की जिम्मेदारी नगर निकायों को सौंपी है.