ETV Bharat / state

अल्मोड़ा: पीएम-स्वनिधि योजना से ठेली-रेहड़ी वालों को मिलेगी मदद, दर्जनों लोगों ने किया आवेदन - almora hindi samachar

फड़ और ठेली-रेहड़ी वालों का कारोबार कोरोना काल में चौपट होने से उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. इसे देखते हुए केंद्र सरकार की ओर से संचालित प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत छोटे व्यापारियों को लोन उपलब्ध कराया जा रहा है.

almora
पीएम स्वनिधि योजना
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 2:31 PM IST

अल्मोड़ा: कोरोनाकाल में फड़ और ठेली-रेहड़ी वालों का कारोबार चौपट होने से छोटे व्यवसायियों के सामने आर्थिक संकट गहराता जा रहा है. इसे देखते हुए केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना संचालित की गई है. इस योजना के अंतर्गत फड़ और ठेली-रेहड़ी वालों को सब्सिडी के तहत लोन उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं, अल्मोड़ा में इस योजना का लाभ लेने के लिए दर्जनों लोग आवेदन कर चुके हैं.

पीएम-स्वनिधि योजना से रेहड़ी-पटरी वालों को मिलेगी मदद.

नगर पालिका के मिशन मैनेजर मनोज ने बताया कि इस योजना में फड़ और ठेली लगाने वाले लोगों को 10 हजार रुपए का लोन दिया जा रहा है. इसके तहत लोगों को 90 प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रही है, सब्सिडी का 70 प्रतिशत केंद्र सरकार और 20 प्रतिशत राज्य सरकार वहन करेगी. उन्होंने बताया कि अल्मोड़ा में 87 फड़ और ठेली व्यवसायी रजिस्टर्ड हैं. इस योजना का लाभ लेने के लिए इनमें से अभी तक10 लोगों के आवेदन आए हैं. इसके अलावा योजना का लाभ लेने के लिए लोगों की ओर से लगातार आवेदन किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: बकरीद पर कोरोना का साया, बिक्री नहीं होने से बकरा कारोबारियों में मायूसी

उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के समय मे फड़, ठेली लगाकर गुजरा कर रहे लोगों को आर्थिक स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार ने उन्हें थोड़ा राहत दी है. जिससे वे अपना व्यवसाय पुन: शुरू कर सके. इस योजना से छोटे व्यवसायियों को काफी लाभ मिलेगा. सरकार ने इस योजना की जिम्मेदारी नगर निकायों को सौंपी है.

अल्मोड़ा: कोरोनाकाल में फड़ और ठेली-रेहड़ी वालों का कारोबार चौपट होने से छोटे व्यवसायियों के सामने आर्थिक संकट गहराता जा रहा है. इसे देखते हुए केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना संचालित की गई है. इस योजना के अंतर्गत फड़ और ठेली-रेहड़ी वालों को सब्सिडी के तहत लोन उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं, अल्मोड़ा में इस योजना का लाभ लेने के लिए दर्जनों लोग आवेदन कर चुके हैं.

पीएम-स्वनिधि योजना से रेहड़ी-पटरी वालों को मिलेगी मदद.

नगर पालिका के मिशन मैनेजर मनोज ने बताया कि इस योजना में फड़ और ठेली लगाने वाले लोगों को 10 हजार रुपए का लोन दिया जा रहा है. इसके तहत लोगों को 90 प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रही है, सब्सिडी का 70 प्रतिशत केंद्र सरकार और 20 प्रतिशत राज्य सरकार वहन करेगी. उन्होंने बताया कि अल्मोड़ा में 87 फड़ और ठेली व्यवसायी रजिस्टर्ड हैं. इस योजना का लाभ लेने के लिए इनमें से अभी तक10 लोगों के आवेदन आए हैं. इसके अलावा योजना का लाभ लेने के लिए लोगों की ओर से लगातार आवेदन किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: बकरीद पर कोरोना का साया, बिक्री नहीं होने से बकरा कारोबारियों में मायूसी

उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के समय मे फड़, ठेली लगाकर गुजरा कर रहे लोगों को आर्थिक स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार ने उन्हें थोड़ा राहत दी है. जिससे वे अपना व्यवसाय पुन: शुरू कर सके. इस योजना से छोटे व्यवसायियों को काफी लाभ मिलेगा. सरकार ने इस योजना की जिम्मेदारी नगर निकायों को सौंपी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.