सोमेश्वर: 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' अभियान को लेकर नेहरू युवा केन्द्र और राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोद के छात्र-छात्राओं ने जन जागरुकता रैली निकाली. इस कार्यक्रम के दौरान आयोजित पेंटिग प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने 'आज की बेटी कल की जननी' जैसे विषयों पर शानदार चित्रकारी प्रस्तुत की.
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोद में 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' अभियान के तहत विद्यालय से लोद, उत्तरोड़ा, घुड़दौड़ा गांव में रैली निकाली गई. इस रैली के माध्यम से ग्रामीणों को जागरुक करने का काम किया गया. विद्यालय में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने कन्या भ्रूणहत्या, बेटा-बेटी एक समान, बाल विवाह और पढ़ी लिखी बेटी घर की शान जैसे विषयों पर शानदार चित्रण कर अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का संदेश दिया.
ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य के लिहाज से सुरक्षित हुआ केदारनाथ धाम, बनाए जाएंगे वार्मरूम
नेहरू युवा केन्द्र की स्वयंसेविका ज्योति डंगवाल ने बताया कि आज की बालिका भविष्य की जननी है. इसलिए बेटी को आगे बढ़ाने में माता पिता, शिक्षक, समाज और सरकार सबका सम्मिलित दायित्व है. घर से लेकर देश के विकास में मातृ शक्ति के अहम योगदान को देखते हुए आज बेटियों के संरक्षण के लिए सरकार के प्रयासों को साकार करने की जरूरत है. कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका गीता वर्मा, नेहरू युवा केंद्र के मनोज कुमार, नीता नेगी ने भी अपने विचार व्यक्त किए. वहीं, पेंटिंग प्रतियोगिता में पहले स्थान पर गौरव कुमार, द्वितीय स्थान पर चंद्र आर्य और तृतीय स्थान पर दीपक जोशी रहे.