सोमेश्वर: आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने ताकुला विकासखंड के झिझाड़ में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया. इस मौके पर अनेक लोगों ने आप की सदस्यता ली. साथ ही बीजेपी और कांग्रेस पर क्षेत्र के विकास के नाम पर लोगों के साथ छलावा करने का आरोप लगाया.
इस दौरान एसएस कलेर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सोबन सिंह जीना की जन्मभूमि और कर्मभूमि में बीजेपी और कांग्रेस ने विकास के नाम पर लोगों के साथ छलावा किया है. इसलिए बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य और पलायन जैसे मूलभूत मुद्दों को लेकर 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी खड़ा करेगी.
पढ़ें-बगावती रहा है हरक का इतिहास, उत्तराखंड में कई विवादों से जुड़ा है नाम
इस मौके पर झिझाड़ निवासी गोपाल सिंह जमड़िया ने अपने समर्थकों के साथ बीजेपी छोड़ आप की सदस्यता ली. उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में कार्य करना और प्रत्येक बूथ में सक्रिय कार्यकर्ता बनाने का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी क्षेत्र की बदहाल सड़कों की मरम्मत, आवारा जानवरों, बंदरों से खेती को बचाने, सिचाई व्यवस्था दुरुस्त करने, स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करने और बेरोजगारी आदि मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी.
बता दें कि, कार्यक्रम में कुमाऊं संगठन मंत्री अमित जोशी, सोमेश्वर विधानसभा प्रभारी नीलम डांगी, सहप्रभारी खीमपाल, शंकर गोस्वामी, बूथ अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा, अंशुल राणा, शिवम राणा आदि मौजूद रहे.