सोमेश्वरः आपराधिक घटनाओं से पहाड़ की शांत वादियों भी अछूती नहीं है. अल्मोड़ा के सोमेश्वर में भी एक ऐसी ही घटना सामने आई है. जहां चलती बस में एक महिला के गले का मंगलसूत्र छीनने का प्रयास और अभद्रता की गई. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है. वहीं, महिला की शिकायत पर पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ेः एक महीने से लापता सेना का जवान, इंतजार में परिजनों की पथराई आंखें
पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को टोटासीलिंग निवासी कविता अपने पति गिरजेश जोशी के साथ केएमओ की बस में सवार होकर अपने घर के लिए आ रही थी. इसी बीच तबीयत खराब होने के कारण पीड़िता बस की पिछली सीट पर लेट गई. इतने में मनान के समीप 5 आरोपी श्रमिक बस में सवार हो गए. जिन्होंने महिला के गले से मंगलसूत्र को छीनने और अभद्रता का प्रयास किया.
वहीं, महिला के शोर मचाने पर बस चालक ने बस रोक दिया. वहीं, मौका पाकर पांचों आरोपी बस से उतरकर फरार हो गए. जबकि, सोमेश्वर पहुंचने पर महिला के पति ने पुलिस को इस मामले की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने तुरंत हरकत में आकर आरोपियों को साईं पुल के समीप धर दबोचा.
पीड़ित महिला के ससुर पूर्व प्रधान हरीश चंद्र जोशी का कहना है की पांचों आरोपियों से पुलिस सत्यापन मांगा गया, लेकिन उनके पास कोई सत्यापन नहीं है. आरोपियों से पुलिस सत्यापन दिखाने की बात कही गई लेकिन किसी के पास कोई आईडी नहीं थी. वहीं, पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर इस मामले की छानबीन में जुटी है.