अल्मोड़ा: नौकरी, पेंशन समेत तमाम मांगों को लेकर एसएसबी स्वयंसेवक गुरिल्ला संगठन अल्मोड़ा जिला मुख्यालय में पिछले 9 साल से आंदोलनरत है. इतने लंबे समय से आंदोलन करने के दौरान सरकारों से उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला है, लेकिन उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं. केंद्र में दोबारा मोदी सरकार आने के बाद गुरिल्ला संगठन ने अपनी मांगों को पूरा कराने की कोशिशें तेज कर दी हैं.
एसएसबी स्वयंसेवक गुरिल्ला संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मानंद डालाकोटी का कहना है कि उन्हें अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करते हुए 9 साल से ज्यादा वक्त हो गया है, लेकिन सरकार ने अभी तक उनकी मांगें पूरी नहीं की. उन्होंने कहा कि इस बार केंद्र में सरकार बनने के बाद कुछ नए मंत्री बने हैं. इसलिए उनकी पहली रणनीति अपनी मांगों क केंद्रीय मंत्रियों के सम्मुख रखना है.
पढ़ें- मसूरी: छात्र की मौत से स्कूल में मचा हड़कंप, विसरा रिपोर्ट खोलगी राज
कुछ केंद्रीय मंत्री गुरिल्ला संगठन से एक दौर की वार्ता भी कर चुके हैं, लेकिन गृहमंत्री और मानव संसाधन मंत्री से मुलाकात नहीं हो पाई है. संगठन के अध्यक्ष का कहना है कि वो अगले हफ्ते दिल्ली जाकर गृहमंत्री और मानव संसाधन मंत्री से मुलाकात करेंगे.