अल्मोड़ाः उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव करीब है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल जनता को लुभाने में जुटे हैं. लेकिन कई नेता अनर्गल बयानबाजी कर पार्टी की किरकिरी भी करवा रहे हैं. इसी को देखते हुए कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मदन बिष्ट ने ऐसी बयानबाजी से परहेज करने की नसीहत दी है. उन्होंने अपनी पार्टी के बड़े नेताओं को अनर्गल बयानबाजी से बाज आने को कहा है. बिष्ट का कहना है कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के ऊल-जलूल बयानबाजी से कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटता है. वहीं, उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव में 50 सीटें जीतकर सरकार बनाएगी.
दरअसल, ये सभी बातें द्वाराहाट के पूर्व विधायक मदन बिष्ट ने अल्मोड़ा में एक प्रेस वार्ता में कही हैं. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने बीजेपी सरकार को पूरी तरह से असफल सरकार बताया. मदन बिष्ट ने कहा वर्तमान में जनता बेरोजगारी और महंगाई से त्रस्त हो चुकी है. अपराध के मामलों में भी उत्तराखंड में काफी बढ़ोत्तरी हुई है. प्रदेश में बीजेपी सरकार के साढ़े चार साल से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन अल्मोड़ा में कांग्रेस सरकार में बने मेडिकल कॉलेज को बीजेपी की डबल इंजन सरकार अभी तक संचालित नहीं करा पाई है.
ये भी पढ़ेंः हाईकमान के 'आशीर्वाद' से भी कम नहीं हुई हरदा की मुश्किलें, घर में ही रार बरकरार
प्रदेश उपाध्यक्ष मदन बिष्ट ने बीजेपी की सरकार को जुमलेबाज करार दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार केवल कोरी घोषणाएं कर रही है और खुद ही अपनी पीठ थपथपाने का काम कर रही है. ऐसे में आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता कांग्रेस को सत्ता में लाने का पूरा मन बना चुकी है. आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 48 से 50 सीटें जीतने जा रही है. ऐसे में आगामी चुनाव में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं! हरीश रावत-गणेश गोदियाल और प्रीतम सिंह दिल्ली तलब
बता दें कि चुनाव से ठीक पहले बीजेपी और कांग्रेस में अंदरखाने घमसान मचा है. आए दिन इन दलों से अंतर्कलह की खबरें आ रही हैं. कांग्रेस में ये परेशानी थोड़ी बड़ी है. क्योंकि यहां हाईकमान से आशीर्वाद पाकर भी हरीश रावत की मुसीबतें कम नहीं हो रही हैं. कभी प्रीतम सिंह तो कभी रणजीत रावत गाहे-बगाहे उनके विरोध में ही खड़े दिखाई देते हैं. परिवर्तन यात्रा के दौरान रामनगर में हरीश रावत खेमे को चुनौती देते रणजीत रावत के कार्यकर्ता इसका हालिया उदाहरण हैं.
ये भी पढ़ेंः गणेश गोदियाल ने कहा- बीजेपी में पक रही 'खिचड़ी', बीजेपी विधायकों के संपर्क से किया इनकार
उत्तराखंड में कांग्रेस हाईकमान ने प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर गणेश गोदियाल और चुनाव प्रचार समिति के प्रमुख के तौर पर हरीश रावत को जिम्मेदारी दी है. इससे यह साफ होता है कि उत्तराखंड में कांग्रेस हाईकमान फिलहाल हरदा पर ही मेहरबान है. मौजूदा स्थितियों से कांग्रेस के भीतर माहौल हरीश रावत के ही पक्ष में दिखाई दे रहा है, लेकिन हकीकत यह है कि पार्टी के भीतर हरीश रावत के सामने चुनौतियां कम नहीं हुई हैं. इसी बीच कांग्रेस का एक विधायक बीजेपी में शामिल हो गया. इससे बेचैन कांग्रेस हाईकमान ने पार्टी के तीनों वरिष्ठ नेताओं हरीश रावत, गणेश गोदियाल और प्रीतम सिंह को दिल्ली तलब किया है.