ETV Bharat / state

यूपी के पूर्व सांसद अकबर अहमद पर रानीखेत में जमीन कब्जाने का आरोप, प्रशासन ने जांच शुरू की - रानीखेत में जमीन खरीदी

यूपी के पूर्व सांसद अकबर अहमद पर रानीखेत में जमीन कब्जाने का आरोप लगा है. आरोप है कि डंपी ने सिवालमटियाली गांव में जमीन खरीदी, लेकिन इसके अलावा ग्रामीणों की जमीन भी हड़प ली. ग्रामीणों की शिकायत पर प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंची और छानबीन की.

BSP MP Akbar Ahmad Dumpy
अकबर अहमद डंपी (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Jun 30, 2022, 6:45 AM IST

अल्मोड़ाः उत्तर प्रदेश के बहुजन समाज पार्टी के पूर्व सांसद अकबर अहमद डंपी पर उत्तराखंड में जमीन कब्जाने का आरोप है. आरोप है कि डंपी के लोगों ने रानीखेत में जमीन खरीदी और अपनी जमीन के अलावा ग्रामीणों की जमीन पर भी कब्जा कर लिया. पीड़ित ग्रामीणों की शिकायत पर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए.

जानकार के मुताबिकर, उत्तर प्रदेश में कांग्रेस से विधानसभा सदस्य फिर बसपा में सांसद रहे अकबर अहमद डंपी ने रानीखेत के ताड़ीखेत विकासखंड के सिवालमटियाली गांव में जमीन खरीदी. डंपी पर ग्रामीणों का आरोप हैं कि उन्होंने जितनी जमीन खरीदी, उससे ज्यादा जमीन पर घेराबंदी कर कब्जा कर लिया है. जमीन कब्जाने के आरोप में डीएम ने संयुक्त मजिस्ट्रेट को जांच के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ेंः चौकोडी में भू-माफियाओं ने कर डाली भूमि की खरीद-फरोख्त, बाहरी लोगों को बसाने की तैयारी पर रोष

वहीं, मामले को लेकर बुधवार को प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की. यह मामला एक दशक पहले का बताया जा रहा है. स्थानीय राजस्व उपनिरीक्षक कुमार सानू के मुताबिक, अकबर अहमद डंपी ने साल 2007 से 2010 के बीच यहां पर जमीन खरीदी है. ग्रामीणों का कहना है कि अकबर अहमद डंपी (Former BSP MP Akbar Ahmad Dumpy) ने अपनी जमीन के अलावा घेराबंदी कर उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया. वहीं जिसकी शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच की जा रही है.

अल्मोड़ाः उत्तर प्रदेश के बहुजन समाज पार्टी के पूर्व सांसद अकबर अहमद डंपी पर उत्तराखंड में जमीन कब्जाने का आरोप है. आरोप है कि डंपी के लोगों ने रानीखेत में जमीन खरीदी और अपनी जमीन के अलावा ग्रामीणों की जमीन पर भी कब्जा कर लिया. पीड़ित ग्रामीणों की शिकायत पर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए.

जानकार के मुताबिकर, उत्तर प्रदेश में कांग्रेस से विधानसभा सदस्य फिर बसपा में सांसद रहे अकबर अहमद डंपी ने रानीखेत के ताड़ीखेत विकासखंड के सिवालमटियाली गांव में जमीन खरीदी. डंपी पर ग्रामीणों का आरोप हैं कि उन्होंने जितनी जमीन खरीदी, उससे ज्यादा जमीन पर घेराबंदी कर कब्जा कर लिया है. जमीन कब्जाने के आरोप में डीएम ने संयुक्त मजिस्ट्रेट को जांच के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ेंः चौकोडी में भू-माफियाओं ने कर डाली भूमि की खरीद-फरोख्त, बाहरी लोगों को बसाने की तैयारी पर रोष

वहीं, मामले को लेकर बुधवार को प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की. यह मामला एक दशक पहले का बताया जा रहा है. स्थानीय राजस्व उपनिरीक्षक कुमार सानू के मुताबिक, अकबर अहमद डंपी ने साल 2007 से 2010 के बीच यहां पर जमीन खरीदी है. ग्रामीणों का कहना है कि अकबर अहमद डंपी (Former BSP MP Akbar Ahmad Dumpy) ने अपनी जमीन के अलावा घेराबंदी कर उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया. वहीं जिसकी शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.