ETV Bharat / state

अल्मोड़ा में ठंड से बचने के लिए कमरे में जलाया 'रूम हीटर', आग लगने से कर्मचारी की मौत - अल्मोड़ा में ठंड

अल्मोड़ा के कोसी स्थित विवेकानंद कृषि अनुसंधान संस्थान (Vivekananda Agricultural Research Institute) में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी की मौत (worker died due to heater fire) हो गई. बताया जा रहा है कि कर्मचारी की मौत हीटर की आग से हुई है. कर्मचारी ने ठंड से बचने के लिए रात को कमरे में ही हीटर जलाया था. जिससे लगी आग के कारण उसकी मौत हो गई.

Etv Bharat
अल्मोड़ा: ठंड से बचने के लिए कमरे में जलाया 'रूम हीटर'
author img

By

Published : Jan 6, 2023, 2:03 PM IST

अल्मोड़ा: उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड (severe cold in uttarakhand) पड़ रही है. ठंड के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है. लोग ठंड से बचने के लिए आग का सहारा ले रहे हैं. यही आग उत्तराखंड के अल्मोड़ा में कोसी स्थित विवेकानंद कृषि अनुसंधान संस्थान के कर्मचारी के लिए मौत (Employee dies due to heater fire in Almora) की वजह बन गई.

ठंड से बचने के लिए हीटर जलाकर सो गया था व्यक्ति: यहां एक चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी की हीटर की आग से जलकर मौत (worker died due to heater fire) हो गई. ठंड को देखते हुए कर्मचारी ने हीटर जलाया था. रात नींद के दौरान हीटर से बिस्तर में आग लग गई. जिसकी चपेट में आने से कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई.

हीटर से बिस्तर में लगी आग: जानकारी के अनुसार गोविंद राम पुत्र दौलत राम उम्र लगभग 52 वर्ष ग्राम देवली, लोधिया अल्मोड़ा विवेकानंद कृषि अनुसंधान केंद्र हवालबाग में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी था. बताया जा रहा है कि रात में सोने के बाद कमरे में जले बिजली के हीटर से उसके बिस्तर में आग लग गई. आग की चपेट में आकर वह बुरी तरह झुलस गया. आनन-फानन में उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.

पढे़ं- रुद्रपुर में हत्या कर पंजाब में छिपा था 25 हजार का इनामी, एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

थानाध्यक्ष ने क्या कहा: थानाध्यक्ष विजय सिंह नेगी ने बताया गोविंद राम सोने से पहले हीटर को बंद करना भूल गया था. रात्रि में बिस्तर में हीटर से आग लगने के कारण वह उसमें बुरी तरह झुलस गया. इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

नैनीताल में भी हो चुका है हादसा: ठंड के दौरान आग सेंकने और अंगीठी रात भर जली छोड़ने से नैनीताल में भी हादसा हो चुका है. नैनीताल में दंपति ने रात में अंगीठी जलाई थी. महिला गर्भवती थी. सुबह दंपति बेहोश मिले थे. जब दोनों को अस्पताल ले जाया गया तो महिला के गर्भ में ही शिशु की मौत हो गई थी.

अल्मोड़ा: उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड (severe cold in uttarakhand) पड़ रही है. ठंड के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है. लोग ठंड से बचने के लिए आग का सहारा ले रहे हैं. यही आग उत्तराखंड के अल्मोड़ा में कोसी स्थित विवेकानंद कृषि अनुसंधान संस्थान के कर्मचारी के लिए मौत (Employee dies due to heater fire in Almora) की वजह बन गई.

ठंड से बचने के लिए हीटर जलाकर सो गया था व्यक्ति: यहां एक चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी की हीटर की आग से जलकर मौत (worker died due to heater fire) हो गई. ठंड को देखते हुए कर्मचारी ने हीटर जलाया था. रात नींद के दौरान हीटर से बिस्तर में आग लग गई. जिसकी चपेट में आने से कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई.

हीटर से बिस्तर में लगी आग: जानकारी के अनुसार गोविंद राम पुत्र दौलत राम उम्र लगभग 52 वर्ष ग्राम देवली, लोधिया अल्मोड़ा विवेकानंद कृषि अनुसंधान केंद्र हवालबाग में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी था. बताया जा रहा है कि रात में सोने के बाद कमरे में जले बिजली के हीटर से उसके बिस्तर में आग लग गई. आग की चपेट में आकर वह बुरी तरह झुलस गया. आनन-फानन में उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.

पढे़ं- रुद्रपुर में हत्या कर पंजाब में छिपा था 25 हजार का इनामी, एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

थानाध्यक्ष ने क्या कहा: थानाध्यक्ष विजय सिंह नेगी ने बताया गोविंद राम सोने से पहले हीटर को बंद करना भूल गया था. रात्रि में बिस्तर में हीटर से आग लगने के कारण वह उसमें बुरी तरह झुलस गया. इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

नैनीताल में भी हो चुका है हादसा: ठंड के दौरान आग सेंकने और अंगीठी रात भर जली छोड़ने से नैनीताल में भी हादसा हो चुका है. नैनीताल में दंपति ने रात में अंगीठी जलाई थी. महिला गर्भवती थी. सुबह दंपति बेहोश मिले थे. जब दोनों को अस्पताल ले जाया गया तो महिला के गर्भ में ही शिशु की मौत हो गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.