अल्मोड़ाः आज पूरे देशभर में बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा यानी विजयादशमी का पर्व मनाया जा रहा है. इस दिन रावण के पुतलों का दहन किया जाता है. सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में भी दशहरा की आज धूम मची हुई है. दशहरा के अवसर पर अल्मोड़ा में रावण परिवार के 16 पुतलों का जूलूस निकाला. यह पुतले आकर्षण का केंद्र रहे. देर शाम रावण और अन्य राक्षसों के पुतलों का दहन किया जाएगा.
बता दें कि सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा का दशहरा देशभर में काफी प्रसिद्ध माना जाता है. इसकी खासियत ये है कि यहां रावण परिवार के बड़ी संख्या में कलात्मक पुतले बनाए जाते हैं. कोरोनाकाल से पहले यहां 28 से ज्यादा विशालकाय पुतले बनाए जाते थे, लेकिन बीते 2 सालों से कोरोना के चलते पुतलों की संख्या कम की गई. कोरोना का असर कम होने के कारण इस बार रावण परिवार के 16 पुतले बनाए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः गोरखा समुदाय में दशहरा की धूम, जानिए धार्मिक मान्यता और परंपरा
इन पुतलों को तैयार करने के लिए स्थानीय कलाकार लंबे समय से कड़ी मेहनत करते हैं. इस दशहरा महोत्सव को देखने के लिए स्थानीय ही नहीं बल्कि बाहर से भी लोग यहां आते हैं. स्थानीय कलाकारों की ओर से अल्मोड़ा में बनाए जाने वाले रावण परिवार के पुतले कलात्मकता लिए हुए होते हैं. ऐसी कलात्मकता पूरे देश में कहीं भी पुतलों में दिखाई नहीं देती है.
ये भी पढ़ेंः नैनीताल में दुर्गा महोत्सव का समापन, नैनी झील में विसर्जित की गईं इको फ्रेंडली मूर्तियां
वहीं, अल्मोड़ा शिखर तिराहे पर रावण परिवार के सभी सदस्यों के पुतलों को लाया गया. जहां पर विधिवत उद्घाटन के बाद पुतलों को मिलन चौक, कचहरी बाजार, थाना बाजार और कैंट होते हुए स्थानीय स्टेडियम ले जाया जाएगा. यहां पर देर शाम रावण परिवार के पुतलों का दहन किया जाएगा. जिसे लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.