सोमेश्वर: जिले की पल्यूड़ा हटयूड़ा पेयजल योजना ठप पड़ने से बाजार में पेयजल संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में पेयजल आपूर्ति शीघ्र सुचारू न किये जाने पर स्थानीय लोगों ने जल संस्थान के खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
सोमेश्वर में पल्यूड़ा हटयूड़ा पेयजल योजना पिछले 25 जून को आई आपदा में पूर्ण रूप ध्वस्त हो चुकी थी. इसके अनेक पाइप बह गए थे. विभाग ने बमुश्किल इसमें रबड़ की पाइपलाइन बिछाकर पेयजल आपूर्ति सुचारू की थी, लेकिन पिछले एक सप्ताह से पल्यूड़ा गांव, हट्यूड़ा तोक और सोमेश्वर बाजार में लोगों को पेयजल के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: सरकारी घोषणा में 'कैद' वीरभूमि की शौर्यगाथा, आखिर कब मिलेगा शहादत को सम्मान?
पल्यूड़ा के पूर्व ग्राम प्रधान संतोष कुमार का कहना है कि कई बार विभागीय अधिकारियों को समस्या के बारे में अवगत किया जा चुका है, लेकिन इस ओर किसी भी अधिकारी ने कोई कार्रवाई नहीं की. उन्होंने बताया कि विभाग उपभोक्ताओं को एक हजार रुपये तक के भारी भरकम बिल तो भेजता है, लेकिन गांव में पानी का संकट जस का तस बना हुआ है. इस योजना से लगभग 4 हजार लोग लाभदायी है. यह योजना चार दशक पुरानी है, जो अब जीर्णशीर्ण हालात में है.
उनका कहना है कि योजना की बदहाली के बाद उसमें रबड़ की खुली पाइप लाइन बिछा दी गई. जिससे समस्या और जटिल हो गई है. पूर्व ग्राम प्रधान संतोष कुमार, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र बोरा सहित ग्रामीणों ने जर्जर हो चुकी पेयजल योजना का पुनर्गठन करने और दुरुस्त कर पानी की आपूर्ति सुचारू करने की मांग प्रशासन और जल संस्थान से की है. साथ ही इस मामले पर जल्द कार्रवाई न होने पर बिलों का भुगतान रोकने के साथ ही विभाग के खिलाफ आंदोलन खड़ा करने की चेतावनी दी है.