द्वाराहाट: गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने की मांग को लेकर लोग फिर लामबंद होने लगे हैं. क्रांतिवीर चौराहे पर हुई जनसभा में लोगों ने गैरसैंण को राजधानी बनाने को लेकर आर-पार के संघर्ष के लिए तैयार रहने की बात कही और गैरसैंण के पक्ष में नारेबाजी की . इस सभा में चौखुटिया और गैरसैंण तहसील के लोग शामिल हुए.
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि गैरसैंण राजधानी बने बगैर पहाड़ के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है. इस दौरान बढ़ते पलायन सहित अन्य समस्याओं को लेकर भी सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया गया. इसको लेकर क्रांतिवीर चौराहे पर एक जनसभा में जन गीतों के साथ स्थायी राजधानी की अलख जगाने का संकल्प लिया गया. वहीं चौखुटिया अल्मोड़ा राजधानी बनाओ संघर्ष समिति ने आंदोलन को धारदार बनाने के लिए स्थानीय स्तर पर भी संयोजक मंडल का गठन किया है. जिसमें डॉ. कुलदीप बिष्ट को मुख्य संयोजक बनाया गया है.
ये भी पढ़ें: इंटरनेशनल मॉडलिंग कॉम्पिटिशन में नायशा खन्ना रही उपविजेता, जल्द फिल्मों में आएंगी नजर
इस दौरान कार्यक्रम में 38 राज्य आंदोलनकारियों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग की गई. सभा की अध्यक्षता रंगकर्मी जसी राम और संचालन राजधानी संघर्ष समिति के अध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट ने किया. इस मौके पर डॉ. कुलदीप, विपिन शर्मा आनंद किरोला, जसवंत सिंह बिष्ट ,मनोज ध्यानी और नारायण पाठक आदि मौजूद रहे. वहीं कार्यक्रम के अंत में स्वर्गीय गिर्दा के लिखे गीत 'उत्तराखंड मेरी मातृभूमि मातृभूमि तेरी जय जय कारा हो' गा कर सभा का समापन किया गया.