रानीखेत: शहर से अपने गांव तड़ी ज्यूली जा रहे बाइक सवार के आगे अचानक गुलदार आ गया. गुलदार को देख व्यक्ति संतुलन खो बैठा और गनियाद्योली के पास बाइक सहित खाई में जा गिरा. जिसके बाद व्यक्ति को ग्रामीण व राजस्व पुलिस रात भर तलाशती रही. वह खाई में बदहवास हालत में मिला. जिसे गंभीर हालत में गोविंद सिंह माहरा नागरिक चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है.
तहसील मुख्यालय के समीपवर्ती तड़ी ज्यूली निवासी भीम सिंह नेगी बीते शाम बाइक से अपने गांव जा रहा था. जैसे ही वह गनियाद्योली के पास पहुंचा, तभी गुलदार रोड पर आ गया. गुलदार को सामने देख भीम सिंह बाइक पर संतुलन खो बैठा और खाई में जा गिरा.भीम सिंह के देर तक घर न पहुंचने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की और काफी देर तक उसका कोई पता नहीं लग सका. थक हारकर परिजनों ने इसकी जानकारी राजस्व पुलिस को दी.
पढ़ें-नैनीताल डिग्री कॉलेज के पास घूमता दिखा गुलदार, छात्रों में दहशत
जिसके बाद राजस्व उपनिरीक्षक व ग्रामीणों ने फिर से तलाश शुरू की. खोजबीन के दौरान वह बदहवास अवस्था में मिला. राजस्व पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से भीम सिंह को खाई से बाहर निकाला. आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. चिकित्सकों के अनुसार भीम सिंह की स्थिति खतरे से बाहर है. बता दें कि पर्वतीय क्षेत्रों में आए दिन गुलदार दिखाई देने से लोगों में दहशत का माहौल है. गुलदार कई लोगों को अपना निवाला बना चुके हैं. आबादी की पास गुलदार की धमक चिंता का सबब बनती जा रही है.