अल्मोड़ा: जनपद में जिला प्रशासन की ओर से अनोखा नशा मुक्ति केंद्र संचालित किया जा रहा है. यहां नशे की लत का शिकार लोगों को बिना किसी प्रताड़ना के प्राकृतिक उपचार जैसे योग, ध्यान और यज्ञ के माध्यम से ठीक किया जा रहा है. यह नशा मुक्ति केंद्र अल्मोड़ा के प्रसिद्ध आयुर्वेदिक चिकित्सक व समाजसेवी डॉ. अजीत तिवारी के निर्देशन में चल रहा है.
केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ. अजीत तिवारी ने बताया कि इस केन्द्र में नशे लती जो युवा भर्ती किये जाते हैं, उन्हें बिना किसी प्रताड़ना के ठीक करने की कोशिश की जाती है. इसमें आयुर्वेदिक चिकित्सा, प्राकृतिक चिकित्सा, मर्म चिकित्सा, योग, यज्ञ, ध्यान और खेलकूद शामिल हैं. उन्होंने बताया कि कई युवा यहां से ठीक हो चुके हैं और अपने व्यवसाय में लग गये हैं.
पढ़ें- राहत इंदौरी के निधन पर ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी ने जताया शोक, कहा- ये अपूर्णीय क्षति
इस नशा मुक्ति केन्द्र में शांति कुंज हरिद्वार के सदस्यों द्वारा समय-समय पर मार्गदर्शन दिया जाता है. जिला स्तरीय अधिकारी भी यहां पहुंचकर युवाओं को मोटिवेशनल क्लास देते हैं. उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी नितिन भदौरिया द्वारा इस नशा मुक्ति केंद्र की स्थापना 6 दिसम्बर 2019 को की गई थी. अब तक 10 युवा इस केंद्र से ठीक होकर अपने कार्यक्षेत्रों में लौट चुके हैं.