अल्मोड़ाः जिला अस्पताल , महिला अस्पताल और बेस अस्पताल से डॉक्टरों के स्थानांतरण का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा. अल्मोड़ा में कांग्रेस अब इस मामले में मुखर हो गयी है. चिकित्सालयों में विशेषज्ञ चिकित्सों की जल्द तैनाती की मांग को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर नाराजगी जताई. इस संबंध में कांग्रेसी नेताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है.
यह भी पढ़ेंः AIIMS में मनाया गया सेना दिवस, आर्मी बैंड बना आकर्षण का केंद्र
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में एकत्र होकर जल्द डॉक्टरों की तैनाती की मांग की. उन्होंने डॉक्टरों के तबादले को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा. जिसमें उन्होंने जिला और बेस अस्पताल में तबादलों से रिक्त हुए बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों के पदों को अविलंब भरने, महिला अस्पाताल से एकमात्र महिला विशेषज्ञ का तबादला कर देने से रिक्त हुए पद को भरने, बेस चिकित्सालय में रेडियोलॉजिस्ट में नये पद को भरने की मांग की.
साथ ही तीन माह पूर्व प्रदेश सरकार की ओर से बंद किए गए हार्टकेयर सेंटर को पुन: संचालित कर हृदय रोगियों को उसका लाभ पहुंचाने की भी मांग की.