अल्मोड़ा: पहाड़ी जिलों में खेती के प्रति काश्तकारों की रुचि घट रही है. जिसको लेकर हवालबाग क्षेत्र में विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान और कृषि विभाग ने किसान मेले का आयोजन किया. जिसमें राज्य सरकार द्वारा किसानों को कृषि के प्रति जागरूक करने और पर्वतीय कृषि एवं विपणन की तमाम योजनाओं की जानकारी दी गई. साथ ही किसान मेले में उन्नत कृषि यंत्रों और खेती की नई तकनीकों से संबंधित कई तरह के स्टॉल भी लगाये गये.
वहीं, इस किसान मेले में अल्मोड़ा, चम्पावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के काश्तकारों ने हिस्सा लिया. साथ ही वीपीकेएस के अधिकारियों और कर्मचारियों ने किसान मेले में विभागों के लगे स्टॉलों के माध्यम से काश्तकारों को उन्नत खेती और आधुनिक कृषि यंत्रों और विपणन के साथ पशुपालन सम्बन्धी जानकारी दी. इसके साथ ही मेले में किसान गोष्ठी का भी आयोजन किया गया.
ये भी पढ़ेंः सैलानियों के लिए खुला राजाजी टाइगर रिजर्व, इस बार मिलेंगी कई खास सुविधाएं
वहीं, इस मौके पर विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के निदेशक ने बताया कि किसानों की फसलों की पैदावार बढ़ाने के लिए संस्थान समय-समय पर शोध कार्य कर रहा है और उसकी जानकारी काश्तकारों तक पहुंचाने के लिए किसान मेलों का भी आयोजन कर रहा है.