रुद्रपुर: एक हफ्ते पहले कोतवाली थाना क्षेत्र के रम्पुरा में बीजेपी कार्यकर्ता के घर हुई चोरी का खुलासा पुलिस अभी तक नहीं कर पाई है. जिसको लेकर मेयर रामपाल सिंह पीड़ित के साथ कोतवाली पहुंचे और जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने की मांग की. वहीं, पुलिस का कहना है कि चुनावी प्रक्रिया में व्यस्त होने के कारण कार्रवाई नहीं हो सकी थी.
बता दें कि 18 मई की रात रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के रम्पुरा में बीजेपी नेता छेदा लाल के घर चोरी हुई थी. चोरों ने लगभग 7 लाख की ज्वेलरी और 45 हजार रुपये पर हाथ साफ कर लिया था. घटना के एक सप्ताह बाद भी पुलिस मामले का खुलासा नहीं कर सकी है. जिसको लेकर पीड़ित छेदा लाल पाल और मेयर रामपाल सिंह कोतवाली पहुंचे. जहां उन्होंने मामले के खुलासे की मांग की.
पढ़ें: लोस चुनाव में क्या रहे कांग्रेस की हार के प्रमुख कारण, जानिए कैसे खोया जनाधार
इस दौरान पीड़ित ने कहा कि 18 मई की रात चोरों ने घर से 7 लाख की ज्वेलरी और 45 हजार रुपये पर हाथ साफ कर दिया था. जिसको लेकर पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. वहीं, मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि इस तरह की घटनाओं से पार्टी के कार्यकर्ता का मनोबल टूट जाता है. इसलिए मामले का जल्द से जल्द खुलासा होना चाहिए.