ETV Bharat / city

पुलिस निगरानी में रामपुर गांव से निकाली गई विशाल कांवड़, 108 फीट तिरंगा रहा आकर्षण का केंद्र - Rampur

सालियर गांव की विशाल कांवड़ को भारी पुलिस बल की निगरानी में रामपुर गांव से सुरक्षित निकाला गया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में शिवभक्त भगवान शंकर के गीतों में झुमते हुए कांवड़ लेकर सालियर के लिए रवाना हुए. इस दौरान भक्त 108 फीट का तिरंगा भी साथ लेकर चल रहे थे. वहीं इस कांवड़ के साथ हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता भी काफी संख्या में मौजूद रहे.

रामपुर गांव से निकाली गई सालियर गांव की विशाल कांवड़.
author img

By

Published : Jul 31, 2019, 7:13 AM IST

Updated : Jul 31, 2019, 12:17 PM IST

रुड़की: मंगलवार को भारी पुलिस बल की निगरानी में सालियर गांव की विशाल कांवड़ रामपुर गांव से सुरक्षित निकली गई. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में शिवभक्त भगवान शंकर के गीतों में झुमते हुए कांवड़ लेकर सालियर के लिए रवाना हुए. इस दौरान भक्त 108 फीट का तिरंगा भी साथ लेकर चल रहे थे. वहीं इस कांवड़ के साथ हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता भी काफी संख्या में मौजूद रहे साथ ही चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगरानी रही. सालियर गांव की इस कांवड़ को देखने के लिए रामपुर गांव के ग्रामीण भी काफी संख्या में हाईवे पर पहुंचे थे.

बता दें कि 2015 में रामपुर गांव से होकर गुजर रही सालियर गांव की कांवड़ पर कुछ शरारती तत्वों ने हमला कर दिया था. जिसमें कई कांवड़िए घायल हो गए थे. कावड़ पर हमले के बाद क्षेत्र में तनाव पैदा हो गया था. साथ ही कई पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. वहीं, कई पत्रकारों को भी काफी चोटें आई थी.

जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था. जिसके चलते 2015 के बाद से ही हर साल सालियर की कांवड़ के रामपुर गांव से गुजरने के दौरान कोई अप्रिय घटना ना घटे इसलिए कांवड़ निकलने के समय भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहता है. इसी क्रम में आज पुलिस बल की निगरानी में ही सालियर की कांवड़ बिना किसी विवाद के रामपुर गांव से सुरक्षित निकला गई.

ये भी पढ़े: बकरीद: इस बार चर्चा में है ढाई करोड़ का बकरा, ऊपर लिखा है 'अल्हा' का नाम

सीओ चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि यह कांवड़ शिवरात्रि के दिन ही निकाली जाती है और सालियर के शिव मंदिर में इसका समापन किया जाता है. उन्होंने बताया कि इस यात्रा में सीआरपीएफ और पीएसी की दो कंपनियां भी लगाई गई थी.

रुड़की: मंगलवार को भारी पुलिस बल की निगरानी में सालियर गांव की विशाल कांवड़ रामपुर गांव से सुरक्षित निकली गई. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में शिवभक्त भगवान शंकर के गीतों में झुमते हुए कांवड़ लेकर सालियर के लिए रवाना हुए. इस दौरान भक्त 108 फीट का तिरंगा भी साथ लेकर चल रहे थे. वहीं इस कांवड़ के साथ हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता भी काफी संख्या में मौजूद रहे साथ ही चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगरानी रही. सालियर गांव की इस कांवड़ को देखने के लिए रामपुर गांव के ग्रामीण भी काफी संख्या में हाईवे पर पहुंचे थे.

बता दें कि 2015 में रामपुर गांव से होकर गुजर रही सालियर गांव की कांवड़ पर कुछ शरारती तत्वों ने हमला कर दिया था. जिसमें कई कांवड़िए घायल हो गए थे. कावड़ पर हमले के बाद क्षेत्र में तनाव पैदा हो गया था. साथ ही कई पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. वहीं, कई पत्रकारों को भी काफी चोटें आई थी.

जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था. जिसके चलते 2015 के बाद से ही हर साल सालियर की कांवड़ के रामपुर गांव से गुजरने के दौरान कोई अप्रिय घटना ना घटे इसलिए कांवड़ निकलने के समय भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहता है. इसी क्रम में आज पुलिस बल की निगरानी में ही सालियर की कांवड़ बिना किसी विवाद के रामपुर गांव से सुरक्षित निकला गई.

ये भी पढ़े: बकरीद: इस बार चर्चा में है ढाई करोड़ का बकरा, ऊपर लिखा है 'अल्हा' का नाम

सीओ चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि यह कांवड़ शिवरात्रि के दिन ही निकाली जाती है और सालियर के शिव मंदिर में इसका समापन किया जाता है. उन्होंने बताया कि इस यात्रा में सीआरपीएफ और पीएसी की दो कंपनियां भी लगाई गई थी.

Intro:साल 2015 में रामपुर गांव से होकर गुजर रही सालियर गांव की कावड़ पर कुछ शरारती तत्वों ने हमला कर दिया था वही आज रुड़की में भारी पुलिस बल की निगरानी में सालियर गांव की विशाल कावड़ रामपुर गांव से सुरक्षित निकल गई है बता दें कि इस बार सालियर कावड़ के साथ 108 फीट की तिरंगा कावड़ भी देखने को मिली है वहीं सैकड़ों की संख्या में शिवभक्त कावड़िए भोले के गीतों में मगन होकर कावड़ लेकर अपने गांव सालियर के लिए रवाना हो गए हैं इस कावड़ के साथ हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता भी काफी संख्या में मौजूद रहे चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगरानी रही है सालियर गांव की इस कावड़ को देखने के लिए रामपुर गांव के ग्रामीण भी काफी संख्या में हाईवे पर पहुंचे थे।


Body:दरअसल आपको बता दें कि 2015 में रामपुर गांव से होकर गुजर रही सालियर गांव की कावड़ पर कुछ शरारती तत्वों ने हमला कर दिया था जिसमें कई कावड़िए घायल हो गए थे कावड़ पर हमले के बाद क्षेत्र में तनाव पैदा हो गया था मामला इतना ज्यादा बढ़ गया था कि इसमें कई पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे और कई पत्रकारों को भी काफी चोटें आई थी जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था 2015 के बाद से ही हर साल जब भी सालियर की कावड़ रामपुर गांव से निकलती है तो पुलिस पहले ही सतर्क रहती है कोई अप्रिय घटना ना घटे इसलिए कावड़ निकलने के समय भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहता है आज पुलिस बल की निगरानी में ही सालियर की कावड़ बिना किसी विवाद के रामपुर गांव से सुरक्षित निकल गई है।


Conclusion:वही रुड़की सीओ चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि यह कावड़ शिवरात्रि के दिन ही निकाली जाती है और सालियर के शिव मंदिर में इसका समापन किया जाता है उन्होंने बताया कि इस यात्रा में सीआरपीएफ और पीएसी की दो कंपनियां भी लगाई गई है।

बाइट - चंदन सिंह बिष्ट ( सीओ रुड़की)

इस ख़बर के विजुअल लाइव यू से भेजे जा रहे हैं।
Last Updated : Jul 31, 2019, 12:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.